Vinesh Phogat Retirement: "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई..", विनेश ने ट्वीट कर की संन्यास की घोषणा
Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उनके संन्यास की घोषणा के बाद से भारतीय फैंस काफी दुखी है.
भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस खबर के सामने आने के बाद से भारत हर एक शख्स दुखी है. जिसके बाद अब विनेश फोगाट ने कुश्ती से अलविदा कह दिया है. विनेश भारत की महिला खिलड़ियों में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक थी. इस ओलंपिक भारत को इनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद भी थी.
फाइनल मुकाबले के कुछ घंटे पहले घोषित किया अयोग्य
विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के कुछ घंटे पहले अयोग्य घोषित किया गया. इस खबर के बाहर आते ही सब हैरान हो गए. विनेश 50 किलोग्राम की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. लेकिन उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा हो गया. जिस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 ?
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी ??
“मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई.."
फाइनल मुकाबले से बाहर होने के निराश विनेश फोगाट ने अगले दिन एक्स पर पोस्ट करते हुए संन्यास की घोषणा कर दी उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई... आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई। अब मुझमें और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी। कृपया मुझे माफ कर दें।"
विनेश फोगाट के पदक
2014, 2018, 2022: तीन अलग-अलग वजन श्रेणियों में तीन गोल्ड मेडल
2018 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 2019, 2022: दो कांस्य पदक