कपड़ों में लगा इंक का दाग चुटकियों में हो जाएगा गायब, बस करें ये काम
Remove Stains from Clothes: कपड़ो में अक्सर इंक का दाग लग जाता है। जिसे साफ काफी मुश्किल हो जाता है। यहां तक तो कभी कभी दाग साफ करने के चक्कर में कपड़े खराब हो जाते है।
Remove Stains from Clothes: बच्चे हो या बड़े, इंक का दाग कपड़ों में लगना आम बात है। कॉलेज या ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ तो अक्सर ऐसा होता रहता है कि कभी शर्ट को तो पेंट की पॉकेट पर स्याही का निशान लग जाता है। अब इन जिद्दी दागों को हटाना बेहद ही मुश्किल होता है, यहां तक कई बार दाग हटाने के चक्कर में कपड़ा ही खराब हो जाता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि कैसे आप आसानी से कपड़ों में लगा इंक का दाग साफ कर सकते हैं।
नमक और निंबू से साफ करें दाग
कपड़ों में लगे इंक के दाग को निकालने के लिए सबसे आसान तरीका नमक और नींबू का है। इसके लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में नमक को मिक्स कर लीजिए। इस घोल को टूथब्रश की मदद से स्याही लगे कपड़े पर हल्का रब कीजिए, फिर डिटर्जेंट में धो लीजिए। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज दाग को हल्का कर देगी।
शेविंग क्रीम से हटायें दाग
शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से आप कपड़ों में लगे इंक के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए इंक के दाग पर शेविंग क्रीम लगाकर ब्रश की मदद से रब करें। शेविंग क्रीम करीब 20 मिनट तक लगा रहने दीजिए। इसके बाद डिटर्जेंट की मदद से कपड़े को धो लीजिए। इससे स्याही के दाग हल्के हो जाएगे औक 2-3 बार अप्लाई करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
इंक के दाग साफ करने में दूध भी मददगार
दूध की मदद से भी आप कपड़े से इंक का निशान हटा सकता है। इसके लिए आपको दाग वाले हिस्से को दूध में रातभर भिगोकर रखना होगा। फिर सुबह उठ कर नॉर्मल तरीके से डिटर्जेंट पाउडर की मदद से साफ करना होगा। ऐसा करने से दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
टूथपेस्ट से साफ करें निशान
इंक का दाग हटाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है टूथपेस्ट। इसके लिए जहां भी स्याही का दाग लगा हो उस जगह पर टूथपेस्ट लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। जब यह सूख जाए तो किसी भी अच्छे डिटर्जेंट पाउडर से धो लीजिए। एक बार में ही आपको दाग कम दिखने लगेगा, इस प्रक्रिया 2-3 बार करने से कपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा।