Viral Video: मुस्लिम छात्र ने महिला प्रोफेसर संग की बदतमीजी, बोला- मेरे बाप का अधिकारियों के साथ बैठना है चाहे तो...
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के एफएसएस कॉलेज में एक छात्र ने महिला प्रोफेसर को धमकाया,क्लास में थूका और अपने पिता का रुतबा दिखाया। वीडियो वायरल होने के बाद ABVP ने कार्रवाई की मांग की है।
वेब सिरीज मिर्जापुर तो आप सभी ने देखी होगी, जहां मुन्ना भइया कॉलेज जाते हैं, मारपीट करते हैं यहां तक प्रोफेसर्स को भी नहीं बख्शते। ऐसे कई सीन खूब वायरल हुए थे। वैसे तो ये सब चीजे रील लाइफ में अच्छी लगती हैं लेकिन ऐसा कुछ मामला अब रियल लाइफ से सामने आया है। जहां एक छात्र की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने बच्चों के सामने महिला प्रोफेसर को धमका डाला,जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए। जानकारी के अनुसार पूरा मामला उदयपुर के मोहनलला सुखाड़िया यूनिवर्सिटी अंतर्गत आने वाले एफएसएस कॉलेज का है। जहां लेट आने पर छात्र को डांटना शिक्षिका को भारी पड़ गया। वीडियो में सुना जा सकता है कि आरोपी प्रोफेसर को धमकाते हुए कहत है मेरी मर्जी मैं जब भी आऊं, मेरे पिता का नेताओं-अधिकारियों के साथ उठना-बैठना है,वह चाहें तो ऐसे चार कॉलेज खड़े कर सकते हैं। इस दौरान उसने क्लास में थूका भी। फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- Dholpur News: नाबालिग किशोरी के साथ 3 हैवानों ने चंडीगढ़ में किया दुष्कर्म, झकझोर देने वाला पूरा मामला
वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग
बता दें, कॉलेज मं एमबीए फर्स्ट ईयर के पहले समेस्टर की क्लासेस चल रही हैं। इस दौरान क्लास प्रोफेसर सोनू नागौरी ले रही थीं, जब मोहम्मद कैफ नाम का छात्र 45 मिनट देरी से पहुंचा तो टीचर ने उससे कारण पूछा। इतने में नहीं कैफ भड़क गया और टीचर को धमकाने लगा और उनसे बहस करने लगा। इस दौरान उसने अपने पिता की रईसी भी धौंस दिखाई। जब प्रोफेसर से उसे बदतमीजी न करने की वॉर्निंग दी तब भी वह नहीं माना और क्लास में थूकता हुआ बाहर निकल गया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला प्रोफेसर के समर्थन में उतरा ABVP
इससे इतर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ,कॉलेज प्रशासन सख्ते में आ गया और कॉलेज डायरेक्टर डॉ मीरा माथुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, एबीवीपी महिला प्रोफेसर के समर्थन में उतर आया है। एवीबीपी महानगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह और पूर्व पदाधिकारी मिलिंद पाीवार ने यूनिवर्सिटी के कुलपित से मुलाकात कर शिक्षा के मंदिर में होने वाली इस घटना पर सख्त कदम उठाने की मांग की।