Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जैसलमेर में हुआ वायुसेना का टोही विमान क्रैश, देखें विजुअल्स

जैसलमेर के पिथला गांव के पास वायुसेना का टोही विमान क्रैश हुआ है। विमान क्रैश होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।

ब्यूरो रिपोर्ट : जैसलमेर के पिथला गांव के पास वायुसेना का टोही विमान क्रैश हुआ है। विमान क्रैश होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। ये विमान पिथला गांव के पास प्लेन क्रेश होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लगा कि कोई कोई प्लेन क्रेश हुआ है। गनीमत रही कि विमान सुनसान इलाके में गिरा, मौजूदा जानकारी के मुताबिक, जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन क्रेश में प्लेन जल कर राख हो गया। जिसका मलवा दूर-दूर तक फैला है। प्लेन के एक टुकड़े पर Y1008 लिखा है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर के एक गांव में भारतीय वायुसेना का टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान क्रैश होकर जमीन पर आ गिरा। आग की लपटों में घिरे विमान को देख लोग सहम गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वायुसेना के अधिकारी पहुंच गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई।

टोही विमान क्रैश का हादसा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। क्रैश होने के बाद टोही विमान में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है। विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने से टोही विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। घटनास्थल पर वायुसेना के अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। हादसे वाले इलाके को सील कर दिया गया है। इस विमान हादसे की जांच की जा रही है।

Files