Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ALWAR NEWS: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अधिकारियों के साथ चर्चा की, 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, स्थानीयों ने मंत

भूरासिद्ध से वापस लौटने के दौरान रास्ते में स्थानीय वार्ड 34 की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का रास्ता रोक लिया.

ALWAR NEWS: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अधिकारियों के साथ चर्चा की, 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, स्थानीयों ने मंत

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा आज सरिस्का के बफर जोन भूरासिद्ध मंदिर के आसपास वन अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. साथ ही आगामी मानसून में 1 लाख सघन पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया है. इस दरमियान उनके साथ राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, अलवर डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, एसडीएम प्रतीक जूईकर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 6000 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्लास जयपुर एयरपोर्ट

स्थानीयों ने किया मंत्री का घेराव
भूरासिद्ध से वापस लौटने के दौरान रास्ते में स्थानीय वार्ड 34 की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का रास्ता रोक लिया. वार्ड की स्थानीय महिला गीता मीणा ने बताया हम 6 महीनों से पानी की समस्या से ग्रस्त हैं. क्या पार्षद, क्या एसडीएम, क्या जलदाय विभाग और क्या कलेक्टर कार्यालय सभी जगह चक्कर लगाए पर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ. हमेशा आश्वासन मिला. यहां 500 घरों में पानी नहीं आता है. कभी कभार पानी टैंकर को भेज दिया जाता है वो भी 5 से 7 दिन में. आज पता लगा की केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सांसद का स्थानीय वार्ड वासी महिलाओं ने घेराव कर दिया और उनसे बात की पर उन्होंने कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया.

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
स्थानीय गीता मीणा ने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए, पर अभी तक पानी की समस्या हल नहीं हो पाई. थोड़ी देर मिल पाए, पर कोई बात नहीं हुई. ना ही कोई समाधान निकला. इन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की. आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के सभी 500 से अधिक घरों के महिला और पुरुष उग्र आंदोलन करेंगे. स्थानीय महिला गीत मीणा ने कहा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है हमने बीजेपी को खुलकर वोट दिया है.

रिपोर्ट- सुधीर पाल