Alwar News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे मिनी सचिवालय, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक
अलवर के सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि बैठक में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे.
अलवर के सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि बैठक में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: RSS की अखिल भारतीय ‘प्रांत प्रचारक बैठक’ का आयोजन
शहर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों से शहर के विभिन्न मुद्दों ओर समस्याओं को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि दो दिन से लगातार अच्छी बारिश हो रही है और शहर में बारिश से नालों का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, यह एक बड़ा विषय है.
नालों की सफाई पर फोकस
उन्होंने कहा कि नालों की सफाई रोजाना होनी चाहिए. जिससे की बारिश का पानी सड़कों पर जमा नहीं हो. नालों की सफाई के लिए नई जेसीबी मंगवाई गई है. जिससे नालों की सफाई के काम सुचारू रूप से हो सकेगा.
प्लास्टिक को बताया सबसे बड़ी चुनौती
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती प्लास्टिक को लेकर है. लोग प्लास्टिक की थैलियां काम में ले रहे हैं. शहर में प्लास्टिक की थैलियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा शहर में हो रही और भी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर उनके निस्तारण को लेकर निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट- सुधीर पाल