Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Baran News: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, अचानक गोलीबारी से उड़े होश, कांस्टेबल हुआ घयाल

एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर अंता मांगरोल व अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर मौके से भाग गए।

Baran News: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, अचानक गोलीबारी से उड़े होश, कांस्टेबल हुआ घयाल

राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थाना इलाके में सोमवार को पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मौके से भागे चार बदमाशों को भी हिरासत में लिया है। दरअसल, सोमवार सुबह सीसवाली थाना पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए महुआ गांव पहुंची थी। इस दौरान बदमाशों ने देशी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से पुलिस भी हैरान रह गई। घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है। वहीं, घटना के बाद गांव में भीड़ जमा हो गई।

इसे भी पढ़िये - Tonk News: सचिन पायलट ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों के लेकर किया चौकाने वाला खुलासा, कहा दोनों राज्यों में....

बदमाश भागने में नाकाम, 4 लोग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर अंता मांगरोल व अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर मौके से भाग गए, लेकिन कार खेत में जाकर बंद हो गई। आगे जाने का रास्ता नहीं होने पर आरोपी वहां से उतरकर भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने आरोपी विष्णु माली समेत 4 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों के बारे में भी जांच की जा रही है।

पुलिस टीम पर फायरिंग

एएसपी राजेश चौधरी का कहना है कि सीसवाली थाने में विष्णु माली व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। इसी की जांच करने के लिए पुलिस रविवार को महुआ का झोंपड़ा पहुंची थी। यहां विष्णु माली व उसके परिवार की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की और जांच में सहयोग नहीं किया। इसके बाद आज सुबह फिर जाप्ता गया था, जहां बदमाश विष्णु माली ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

रिपोर्ट - सुमरन सिंह