Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bharatpur News: सीएम भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा को लेकर कोर्ट में क्यों दायर हुई याचिका ? जानकर उड़ जाएंगे होश !

याचिकाकर्ता सांवरमल चौधरी ने अपने वकील के माध्यम से जयपुर की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अनामिका सहारण की अदालत में दलील दी कि मुख्यमंत्री शर्मा को इस मामले में कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई थी।

Bharatpur News: सीएम भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा को लेकर कोर्ट में क्यों दायर हुई याचिका ? जानकर उड़ जाएंगे होश !

राजस्थान के भरतपुर के गोपालगढ़ कस्बे में 2011 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मिली अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए जयपुर की एक अदालत में याचिका भी दायर की गई है ।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी के बाद बौखलाए पूर्व सीएम, Bjp का किया ऐसा घेराव हो रही चर्चा

याचिकाकर्ता सांवरमल चौधरी ने अपने वकील के माध्यम से जयपुर की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अनामिका सहारण की अदालत में दलील दी कि मुख्यमंत्री शर्मा को इस मामले में कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई थी, जिसमें विदेश यात्रा के लिए अदालत की पूर्व अनुमति लेना भी शामिल था।

2011 में हुई थी सांप्रदायिक हिंसा का मामला

मुख्यमंत्री इन दिनों 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट-2024' के सिलसिले में निवेशकों से मिलने के लिए विदेश दौरे पर हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शर्मा 2011 में भरतपुर के गोपालगढ़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में आरोपी हैं। इस हिंसा में करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। याचिकाकर्ता के वकील सागर चौधरी ने कहा, 'मुख्यमंत्री को मामले में अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी थी। उन्होंने कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है क्योंकि वह इस समय विदेश यात्रा पर हैं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 24 सितंबर को तय की है।'