Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भरतपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रामस्वरूप कोली हार पर बोले टिकट मिलते ही बहादुर कोली ने ठाना, मैं जीत न सकूं

Ramswaroop Koli: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को इस चुनाव हार हाथ लगी। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें विरोधियों ने नहीं बल्कि उनकी पार्टी के लोगों ने ही हरा दिया। उनके शुरुआती सफर से लेकर हार मिलने वाली मौजूदा परिस्थियों पर, जब भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने उनसे बातचीत की। तो उन्होंने कई बड़े और चौंकानवाले खुलासे किए। जिससे राजस्थान की राजनीति में भूचाल सा आ गया है।

Ramswaroop Koli: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को इस चुनाव हार हाथ लगी। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें विरोधियों ने नहीं बल्कि उनकी पार्टी के लोगों ने ही हरा दिया। उनके शुरुआती सफर से लेकर हार मिलने वाली मौजूदा परिस्थियों पर, जब भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने उनसे बातचीत की। तो उन्होंने कई बड़े और चौंकानवाले खुलासे किए। जिससे राजस्थान की राजनीति में भूचाल सा आ गया है।

 वसुंधरा राजे ने नहीं मिलने दिया टिकट

भरतपुर लोकसभा सीट से रामस्वरूप कोली बीजेपी के प्रत्याशी रहे, लेकिन उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा। रामस्वरूप कोली का कहना है कि पार्टी के लोगों ने ही उन्हें हराया, जिसमें उन्होंने बहादुर कोली का स्पष्ट नाम लिया। लेकिन रामस्वरूप कोली का कहना है कि पार्टी में उनकी अनदेखी करना और रंज रखना, आज की बात नही है।

साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनावों में टिकट वितरण के बार में बातचीत करते हुए कहा कि रामस्वरूप कोली ने कहा कि ‘मुझे राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा रोका गया, क्योंकि जो बहादुर कोली था, वो उनके टच में था। वो नहीं चाहता था कि मैं आगे आऊंपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से रामस्वरूप कोली की क्या अदावत थी, जब संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने स्पष्ट शब्दों में पूछा, तो रामस्वरूप कोली ने कहा कि, ‘उन्हें भी कुछ समझ नहीं आया बिल्कुल भी, कि आखिर क्या अदावत थी, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं मिलने दिया

'मैं कभी पार्टी के खिलाफ नहीं गया, लेकिन मुझे मेरी पार्टी के लोगों ने हराया'

रामस्वरूप कोली ने स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ‘साल 2018 में मुझे विधानसभा का टिकट मिला। लेकिन पार्टी के लोगों ने ही चाहा कि मैं जीतकर न सकूं। बहादुर कोली और उनकी टीम ने पूरी कोशिश की, कि मैं जीत न सकूं। लेकिन पूरे 5 साल मैंने खूब मेहनत की। क्षेत्र में खूब काम किया। रोष प्रकट करते हुए रामस्वरूप कोली ने कहा कि जो बहादुर कोली अपने क्षेत्र में एक भी दिन नहीं आया, उसे पार्टी ने टिकट दे दिया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उसे दिलवाया। मैंने आज तक पार्टी का कभी विरोध नहीं किया। मैं जिला संगठन प्रभारी धौलपुर था, वहां से भी मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता था कि इस भजनलाल जाटव को हराना है और बहादुर कोली को जीताना है। सरकार हमारी बनानी है, लेकिन बहादुर कोली मेरा विरोध करता था, लेकिन मैं पार्टी का विरोध नहीं करता था

'मेरी विरोधी को कन्यादान के नाम पर दिलाए वोट'

रामस्वरूप कोली ने कहा कि मेरे साथियों ने मुझे बताया, मेरे पास कई फोन आए, जिससे पता चला कि बहादुर कोली ने क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव को कन्या दान कर दो, यानि उसको चुनाव जितवा दो, ये कहकर वोट मांगे हैं।

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की 51,883 वोटों से जीत मिली। रामस्वरूप कोली को 52,7907 वोट मिले थे, जबकि संजना जाटव को 579890 मिले।