Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बीजेपी विधायक बनाम BJP सरकार, क्या अब होगा बड़ा सियासी तूफान? बोले- मंत्रियों को दुनियादारी से...

राजस्थान के लालसोट से बीजेपी विधायक राम विलास मीणा ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय खाली पड़े हैं, अधिकारी नहीं हैं और मंत्री जनता की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।  मीणा ने अपने ही मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पास धन तो बहुत है लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं करते। कांग्रेस ने मीणा के बयान पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर बीजेपी के अपने नेता ही ऐसा कह रहे हैं तो जनता की सुनवाई कौन करेगा?

बीजेपी विधायक बनाम BJP सरकार, क्या अब होगा बड़ा सियासी तूफान? बोले- मंत्रियों को दुनियादारी से...

राजस्थान के लालसोट से बीजेपी विधायक रामविलास मीणा अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं। यहां तक बड़े-बड़े अफसर उनसे कांपते हैं। वह जनता के हित में अधिकारियों को भी कई बार लताड़ लगा चुके हैं। ऐसे में इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह किसी विपक्षी दल नहीं बल्कि अपनी यानी भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। वीडियो में कह रहे हैं- सरकारी ऑफिस में जेईएन,ऐईएन कर्मचारी नहीं है, ऑफिस खाली पड़े हैं। जब भी मंत्रियों से मिलेंगे तो एक ही राग गाएंगे कि पोस्टिंग कर दो। इस दौरान वह शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर हमलावर दिखे। कहा कि खर्रा जी को दुनियादारी से कुछ मतलब ही नहीं है। उनके पास चार बाया हूं लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार में ऐसे भी मंत्री हैं, जो कुछ सुनते ही नहीं। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर का विवादास्पद बयान, अकबर को लेकर कह दी बड़ी बात !

चुनाव जीतते ही अधिकारियों को किया अलर्ट

गौरतलब है, रामबिलास मीणा लालसोट विधानसभा सीट से विधायक चुनें गए हैं, जो दौसा जिल में है। इससे पहले वह कभी चुनाव नहीं जीते थे। ये पहली बार है जब उन्होंने कांग्रेस से पूर्व मंत्री रहे परसादी लाल को वोटों के बड़े अंतरों से हराया। हालांकि, 2018 में बीजेपी ने उनपर विश्वास जताते हुए टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जब से वह विधायक बने हैं आला-अधिकारियों के रैवये को लेकर सख्त है। चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लालसोट की जनता ने भ्रष्टाचार का जवाब दिया है। जो अधिकारी भ्रष्टाचार के केसों में लिफ्त है, उनसे जनता हिसाब लेगी। कांग्रेस सरकार में लालसोट में भ्रष्ट अधिकारियों की भरमार थी, कोई काम भी बिना घूस दिये नहीं होता था। 

बीजेपी विधायक के बयान पर कांग्रेस हमलावर

वहीं मीणा के अपने सरकार पर सवार खड़े करने पर विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं। विपक्षी दल के नेताओं का कहना है, अगर पार्टी के नेता ऐसा कह रहे हैं तो जनता की बात छोड़ दीजिए। अगर वह जनता का विकास नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। बीजेपी राज्य में आम आदमी की को सुनवाई नहीं हो रही। लोग शिकायत करने के लिए भटक रह रहे हैं लेकिन बीजेपी मंत्री अपनी धुन में खोएं हुए हैं।