Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान सरकार का एक्शन मोड, हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

राजस्थान सरकार ने कोटा के डीसीएम क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। गुड्डू के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया और चार थानों की पुलिस ने मिलकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

राजस्थान सरकार का एक्शन मोड, हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

राजस्थान सरकार का बदमाशों के खिलाफ "बुलडोजर एक्शन" लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज कोटा के डीसीएम क्षेत्र स्थित गोविंद नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर अपराधी हजरत गुड्डू के दो ठिकानों पर कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) का बुलडोजर चला। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की यह कार्रवाई उद्योग नगर थाना पुलिस और केडीए के सहयोग से की गई।

इस दौरान चार थानों की पुलिस और कोटा विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण दस्ते की टीम मुस्तैदी से मौके पर मौजूद रही। इस कार्रवाई के पहले पूरे इलाके को सुरक्षा के मद्देनज़र सील कर दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके बाद गुड्डू के मकान पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया।

ये भी पढ़े- शिक्षक दिवस पर हुई दिल छूने वाली बात 'शिक्षा निर्णय लेने, समाज के प्रति जिम्मेदारी का कराती है अहसास

बताया जा रहा है कि हजरत गुड्डू और उसके परिवार पर 100 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गुड्डू के भाई पर भी करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।

अपराधिक मामले में फरार चल रहा हजरत गुड्डू

हजरत गुड्डू, जो उद्योग नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, फिलहाल आपराधिक मामले में फरार चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा के अनुसार, हजरत गुड्डू पर संगीन अपराधों के करीब 44 मामले दर्ज हैं। उसने अपनी बदमाशी का खौफ फैलाकर कई अवैध कार्य किए हैं, जिसमें गोविंद नगर क्षेत्र में मकान के बाहर अतिक्रमण और अवैध रूप से प्लॉट पर दुकान बनाना शामिल है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद

कार्रवाई के दौरान उद्योग नगर थाना, गुमानपुरा थाना, विज्ञान नगर थाना और रानपुर थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस लाइन से भी पुलिस बल को बुलाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण को हटाने के लिए केडीए के अतिक्रमण दस्ते की टीम ने भी प्रमुख भूमिका निभाई।

सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने का अभियान जारी

इस मामले पर कोटा विकास प्राधिकरण के उप सचिव हर्षित वर्मा ने बताया कि सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि, "गोविंद नगर इलाके में आज की गई कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है।" हर्षित वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।