Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dausa News: दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में पायलट का आभार व्यक्त, दौसा में कांग्रेस की ऐतिहासिक सफलता पर जताया धन्यवाद

पायलट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा उपचुनाव में पार्टी की सफलता का श्रेय यहां के हर कार्यकर्ता को जाता है।

Dausa News: दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में पायलट का आभार व्यक्त, दौसा में कांग्रेस की ऐतिहासिक सफलता पर जताया धन्यवाद

जयपुर के दौसा जिले में नव-निर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आमजन ने जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया। ये अवसर विशेष रूप से दौसा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ऐतिहासिक सफलता के लिए था, जिसे पूरे देश की नजरें लगी थीं।

इसे भी पढ़िये- Jaipur News: राज्य सरकार का सिन्धी समाज को बड़ा तोहफा, सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए आर्थिक सहायता

पायलट ने दौसा में भरी हुंकार

पायलट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा उपचुनाव में पार्टी की सफलता का श्रेय यहां के हर कार्यकर्ता को जाता है। उन्होंने कहा, "दौसा के सांसद मुरारीलाल मीणा, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों, मण्डल अध्यक्षों और सभी पार्टी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर शानदार काम किया। यहां के प्रत्येक समाज, वर्ग के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया और प्रशासन के दबाव को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया।" पायलट ने दौसा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका ये समर्थन पार्टी के लिए एक बड़ा संबल है।

नव-निर्वाचित विधायक का पायलट को धन्यवाद

नव-निर्वाचित विधायक बैरवा ने भी पायलट का धन्यवाद करते हुए सभी समाजों और वर्गों को साथ लेकर दौसा के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए एकजुट रहेंगे। इस मौके पर बैरवा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य नेताओं का भी आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और पार्टी की जीत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।