Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dausa News: जल जमाव से लोग परेशान, दौसा की आधा दर्जन कालोनियां जलमग्न, लोगों ने हाईवे किया जाम

दौसा डीएसपी रवि शर्मा की समझाइश के बाद जाम खुल पाया।  नेशनल हाईवे 21 के किनारे बसी कालोनियां पूरी तरह जलमग्न हैं । बता दें कि दौसा में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर जारी है।

Dausa News: जल जमाव से लोग परेशान, दौसा की आधा दर्जन कालोनियां जलमग्न, लोगों ने हाईवे किया जाम

जल जमाव से परेशान दौसा की आधा दर्जन कालोनियां, आक्रोशित महिलाओं ने नेशनल हाईवे 21 को किया जाम कर दिया। करीब आधा घंटे तक नेशनल हाईवे 21 जाम रहा।  
स्थानीयों ने नेशनल हाइवे किया जाम

दौसा डीएसपी रवि शर्मा की समझाइश के बाद जाम खुल पाया।  नेशनल हाईवे 21 के किनारे बसी कालोनियां पूरी तरह जलमग्न हैं । बता दें कि दौसा में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर जारी है। आज सुबह भी दौसा में बारिश हुई, बारिश के कारण जयपुर रोड की करीब आधा दर्जन कालोनियां जलमग्न हैं। इधर भारी बारिश के कारण कॉलोनी में जलजमाव होने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 को जाम कर दिया।

इसे भी पढ़िये - Tonk News: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह फहराया तिरंगाा, सभी ने की तारीफ

एक सप्ताह पहले की गई थी शिकायत
करीब आधा घंटे तक जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।  कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। लोगों में आक्रोश था कि पिछले करीब एक सप्ताह से अधिकारियों को फोन करके और उनके पास जाकर शिकायत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी निकासी की व्वस्था नहीं की गई।

बता दें कि कॉलोनियां पूरी तरह जलमग्न हैं। ना तो वाहन निकल पा रहे हैं और ना ही लोग पैदल निकल पा रहे हैं । इतना ही नहीं रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। रोजगार के लिए भी लोग नहीं जा पा रहे हैं और ना ही खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं। ऐसे में जल जमाव से परेशान इन कॉलोनी की महिलाओं ने नेशनल हाईवे 21 को जाम किया गया।

प्रशासन के समझाने के बाद खुला जाम
जैसे ही हाईवे जाम करने की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश की गई। साथ ही जल जमाव वाले क्षेत्र में जल निकासी के लिए प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क कर मौके पर बुलवाया गया।