Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Deeg News: इंटरनेशनल योग डे से पहले डीग जिला कलेक्टर ने की जागरूकता रैली, 'करो योग रहो निरोग' के लगाए नारे

Deeg News: इंटरनेशल योग डे 21 जून 2024 के उपलक्ष्य में आज आयुर्वेद विभाग और डीग जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से सुबह 7 से 8 बजे बजे तक योग के प्रचार-प्रसार के लिए रैली की। जिसमें डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया और रैली में साथ-साथ पैदल मार्च किया।

Deeg News: इंटरनेशल योग डे 21 जून 2024 के उपलक्ष्य में आज आयुर्वेद विभाग और डीग जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से सुबह 7 से 8 बजे बजे तक योग के प्रचार-प्रसार के लिए रैली की। जिसमें डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया और रैली में साथ-साथ पैदल मार्च किया।

जल महल से शुरू की रैली, पुरुष-महिला और बच्चों ने भी लिया भाग

रैली में लगभग 1200 व्यक्तियों पुरुष, महिला एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली जलमहल गेट से प्रारम्भ होकर लक्ष्मण मन्दिर, नई सड़क होते हुए पुराना बस स्टैण्ड से दोबारा जलमहल तक पहुंची। इस दौरान आमजन के बीच योग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

'करो योग रहो निरोग' का लगाया नारा

'करो योग रहो निरोग' का नारा लगाते हुए सभी ने जिले वासियों को योग दिवस के दिन योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों को योग से होने वाले लाभ की जानकारी देकर बताया की योग शरीर के लिए बहुत जरूरी है। योग के माध्यम से ही अनेक संक्रामक, जानलेवा बीमारियों से बचाव संभव है। बता दें कि जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" विषय पर डीग के जल महल में मनाया जाएगा। 


बाइट- श्रुति भारद्वाज (जिला कलेक्टर, डीग)

रिपोर्ट- कपिल वशिष्ठ