राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर डिप्टी CM का बड़ा बयान, जानें इस रिपोर्ट में
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने सीकर के रींगस पहुंचे थे। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे छात्रसंघ चुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराने का वादा किया था लेकिन अब वह चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है। इस बीच छात्र संघ चुनावों को लेकर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है।
ये भी पढ़िए- Jodhpur News: 15 अगस्त को सीमाओं पर सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम, बीएसएफ ने पीसी कर दी जानकारी, जान उड़ जाएंगे होश
दरअसल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने सीकर के रींगस पहुंचे थे। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे छात्रसंघ चुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "छात्रसंघ चुनाव अभी प्राथमिकता नहीं है। सबसे पहले मेरा लक्ष्य कॉलेजों की भौतिक स्थिति और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इसके बाद चुनाव के बारे में सोचेंगे।
कई बड़े नेता कर चुके हैं छात्र संघ चुनाव की मांग
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव के पक्ष में प्रदेश के कई बड़े नेता भी हैं। अशोक गहलोत, सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल और रविंद्र सिंह भाटी समेत कई बड़े नेता सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।
पिछली बार 2022 में हुए थे छात्रसंघ चुनाव
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 और 2021 में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए थे। इसके बाद सरकार ने 29 जुलाई 2022 को छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया था। लेकिन पिछले साल कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिए थे। इसके बाद छात्रों ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई है, लेकिन छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंशा साफ नहीं है।