Dhaulpur News: पलक झपकते ही किशोर को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, रेस्क्यू के बाद मिला इस तरह से शव
चंबल नदी किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कोटा से छोड़े गए पानी के बाद चंबल नदी में जल स्तर बढ़ गया है। नदी में जलस्तर के बढ़ जाने से गांव के पास चंबल नदी का पानी पहुंच गया हैं ।
धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां चंबल नदी पर पानी पीने गए एक किशोर को मगरमच्छ खींच कर ले गया । किशोर को मगरमच्छ के खींच लिए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जहां रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया ।
इसे भी पढ़िये - Baran News: पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से गांवो के हाल खराब, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे जिला कलेक्टर
पानी पीने गया था किशोर
चंबल नदी किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कोटा से छोड़े गए पानी के बाद चंबल नदी में जल स्तर बढ़ गया है। नदी में जलस्तर के बढ़ जाने से गांव के पास चंबल नदी का पानी पहुंच गया हैं । जहां शुक्रवार को गांव का रहने वाला किशोर संतोष चंबल नदी का पानी पीने के लिए पहुंच गया। जहां किशोर के पानी पीते वक्त एक मगरमच्छ उसे खींचकर अपने साथ ले गया।
ग्रामीणों की मदद से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस को दी गई । जिस सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किशोर के शव को चंबल नदी से बाहर निकाल लिया गया । चंबल नदी से शव के बाहर निकाले जाने के बाद किशोर के शव को सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।