संभागीय आयुक्त ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संभागीय आयुक्त अरपुर सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर उन्होनें वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई।
राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के सिरियारी गांव में स्थित श्रीमती राम कन्या डीपी शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार रात्रि को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरपुर सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल का जायजा लिया।
जर्जर हाल में मिला सीएचसी
सीएचसी अस्पताल में बने कमरे जर्जर हालत में मिलें। और कमरों के छतों का प्लास्टर तक गिरता नजर आया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कर्मचारियों से आवश्यक रिपोर्ट मांगी साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई।इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी मंगल सिंह,दीपिका, किशोर कुमार,राधेश्याम, चंद्रावली सी, रीना,हेमंत सांखला आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट जयपुर