Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, बेटे वैभव के लिए मांगे वोट

जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर इस बार दोनों पार्टियों यानि बीजेपी और कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं लग रही है, ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं की जनसभा भी आयोजित हुई, इसके अलावा चुनाव प्रचार में भी पूरी ताकत लगाई जा रही है. जालौर लोकसभा सीट 15 सालों से लगातार बीजेपी का गढ़ रही है. लेकिन इस बार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरने के बाद इस सीट पर रोचक मुकाबला देखा जा रहा है.

जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर  पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, बेटे वैभव के लिए मांगे वोट

जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर इस बार दोनों पार्टियों यानि बीजेपी और कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं लग रही है, ऐसे में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं की जनसभा भी आयोजित हुई, इसके अलावा चुनाव प्रचार में भी पूरी ताकत लगाई जा रही है. जालौर लोकसभा सीट 15 सालों से लगातार बीजेपी का गढ़ रही है. लेकिन इस बार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरने के बाद इस सीट पर रोचक मुकाबला देखा जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भीनमाल में जनसभा की, तो वहीं बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के लिए जनसभा को संबोधित कर वोट की अपील की.

 इस बार कड़ी टक्कर को देखते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं की ओर से भी सीट को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और अभी भी चुनाव प्रचार थमने से पहले डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है. जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को जिताने के लिए जालौर सिरोही में चुनाव प्रचार पर पूरा जोर दे रहे हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जालौर सिरोही सांचौर जिले के अलग-अलग जगह पर जनसभाओं को संबोधित तो किया ही वहीं अब कांग्रेस के प्रत्याशी और अपने बेटे वैभव गहलोत के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जालौर जिला मुख्यालय पर हरदेव जोशी सर्किल से जनसंपर्क अभियान शुरू किया. जहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ अशोक गहलोत पैदल डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए वैभव गहलोत के समर्थन में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आए. जिसमें उन्होंने हरदेव जोशी सर्किल से जालौर शहर के मुख्य मार्गों पर सब्जी मंडी, मुख्य बाजार सहित अलग-अलग जगहों पर दुकानदारों और व्यापारियों से प्रतिष्ठानों पर मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया और वैभव गहलोत के वचन पत्र को देकर कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील की. गहलोत के डोर टू डोर संपर्क अभियान के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर सहित कांग्रेस के कई नेता भी शामिल रहे.

रिपोर्टर- एचएल भाटी