जयपुर के एक ही परिवार के चार लोगों की जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मौत, जयपुर जंक्शन पहुंचे शव
राजस्थान के जयपुर के एक ही परिवार के चार लोगों की जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मौत हुई है। चारों वैष्णों देवी के दर्शन करने पांच जून को निकले थे।
Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर के चार लोगों की मौत हुई। चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी 5 जून माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिये निकले थे। वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद परिवार बस से शिव खोड़ी में दर्शन करने गया। शिव खोड़ी से लौटते वक्त आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान हादसे में जयपुर के एक ही परिवार के चार सदस्य पूजा, लिवांश, राजेंद्र और ममता की मौत हो गई।
पुलिस ने दी जानकारी
जयपुर पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। हमले में चौमूं (जयपुर) के वार्ड 5 की पांच्यावाली ढाणी निवासी राजेंद्र सैनी (42) पुत्र हनुमान सहाय सैनी, उनकी पत्नी ममता सैनी (40) की मौत हो गई। राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी हरमाड़ा थाना क्षेत्र की अजमेरा की ढाणी निवासी पूजा सैनी (30) और पूजा के बेटे लिवांश उर्फ किट्टू (2) की मौत हुई है।
जयपुर पहुंचा मृतकों का शव
जानकारी के मुताबिक ट्रेन से सभी शव जयपुर जंक्शन पहुंचे है। इस दौरान जिलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।