सफाई कर्मियों ने वेतन ना मिलने पर किया प्रदर्शन, कचरे भरी ट्रेक्टर ट्राली नगरपरिषद में की खड़ी, परिषद में फेली बदबू
गंगानगर, सफाई कर्मियों को वेतन ना मिलने पर कर्मियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कचरे से भरे ट्रैक्टर ट्राली परिषद में खड़ी कर दी. जिसकी वजह से पूरे परिषद में बदबू भर गई.
सफाई कर्मियों को वेतन ना मिलने पर कर्मियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कचरे से भरे ट्रैक्टर ट्राली परिषद में खड़ी कर दी. जिसकी वजह से पूरे परिषद में बदबू भर गई.
श्रीगंगानगर नगर परिषद में सफाई कर्मीयों का तीन माह से भुगतान नहीं होने से परेशान सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को कचरे से भरी दो दर्जन से अधिक ट्रालीयों को मुख्य गेट से लेकर परिषद के अंदर तक खड़ा कर दिया. ऐसे में पुरे नगर परिषद में बदबू फेली गई. जिससे आस पास के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
नगर परिषद के सभापति गगनदीप कौर ने बताया कि नगरपरिषद का कांट्रेक्ट ठेकेदार के साथ है. ड्राइवर और अन्य कर्मियों से नगर परिषद का कोई लेना-देना नहीं है. इस पूरी घटना का संबंध ठेकेदार के साथ है. जिससे चर्चा की जाएगी और अगर इन ट्रेक्टर ट्राली को नहीं हटाया जाता है. तो ठेकेदार की फर्म को ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अमित चौधरी