Ajmer Sharif Dargah Controversy: शिव मंदिर के ऊपर बनी दरगाह? हिंदू सेना ने कोर्ट में ठोका दावा,जानें पूरा मामला
अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर विवाद गहरा गया है। हिंदू सेना ने इसे शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर की है और सर्वे की मांग की है। दरगाह प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
इस वक्त अमेजर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। जहां हिंदू सेना ने दरगाह को शिव मंदिर का दावा करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इतना ही नहीं, हिंदू सेना ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दायर किया। जिसमें दरगाह का सर्वे कराने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है, हिंदू पक्ष को भगवान संकट मोचक महादेव को दरगाह में विराजमान करने के साथ पूजा-पाठ करने की अनुमति मिली। वहीं, याचिका में दरगाह को गैरकानूनी बताया गया है। साथ ही इसे हटाने की भी मांग की है। इस मसले पर अजमेर दरगाह की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गहलोत Vs जोशी, राहुल गांधी के पासपोर्ट को लेकर राजस्थान में सियासी भूचाल, जानें क्या है मामला
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खिलाफ याचिका
जानकारी के अनुसार, कोर्ट में याचिका हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की है। दावा है कि दरगाह का निर्माण खंडहर हो चुके मंदिर के ऊपर किया गया है। याचिका में दरगाह के संचालन से जुड़े नियम रद्द करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है, उन्हें पूजा करने का अधिकार दिया जाना चाहिए,वहीं ज्ञानवापी की तरह दरगाह की भी सर्वे कराने की मांग है। यचिकाकर्ता के वकील शशिरंजन ने कहा कि पहले यहां शिव मंदिर था जिसे मुगलकाल में तोड़ दिया गया था, जिसके बाद यहां पर दरगाह का निर्माण किया गया।
दरगाह को लेकर किया गया बड़ा दावा
वहीं,याचिका में कहा गया है कि दरगाह के प्रमुख द्वार की डिजाइन हिंदू संरचना जैसी है। जहां छतरियों,सामग्री-शैली हिंदू मंदिर होने का प्रमाण देती है। दावा तो ये भी कहा गया है नक्काशी को सफेद रंग से छिपाया गया है। इसलिए ASI सर्वे की जरूरत है। वहीं, रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसा कोई भी सबूत मौजूद नहीं है,जिसके तर्ज पर ये कहा जा सके कि दरगाह का निर्माण खाली जमीन पर हुआ है। दावा है कि दरगाह के तहखाने में शिव मंदिर की छवि है,ये वही जगह है जहां ख्वाजा की कब्र स्थित है। बता दें, अजमेर शरीफ दरगाह मुस्लिम समुदाय में भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से ए-ृहै, जिसे देखने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग आते हैं।