Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान और सरकार की प्रथम वर्षगांठ से जुड़ी बैठक की

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम वर्षगांठ के मौके पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित सभी वर्गों को विभिन्न सौगातें दी जाएंगी।

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान और सरकार की प्रथम वर्षगांठ से जुड़ी बैठक की

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट और राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ से जुड़ी बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने पहले वर्ष में किए गए कार्यों पर गर्व महसूस करती है और आगामी 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट से राज्य की संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे पहले ही वर्ष में पूरे किए जा चुके हैं, जिससे राजस्थान आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़िये- Jaipur News: कर्नल राठौड़ ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब, राज्य सरकार के विकास कार्यों पर उठाए सवाल

प्रथम वर्षगांठ पर कई सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम वर्षगांठ के मौके पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित सभी वर्गों को विभिन्न सौगातें दी जाएंगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताएं। इसके अलावा, कार्यक्रमों के लिए यातायात व्यवस्था और अन्य तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समिट में कई देशों के निवेशक शामिल

मुख्यमंत्री ने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट में कई देशों के निवेशक शामिल होंगे, जिससे राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 25 लाख करोड़ रुपये के 7 हजार एमओयू स्वीकृत हो चुके हैं और नई निवेश प्रोत्साहन नीतियां भी लाए जा रहे हैं। बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह, और अन्य मंत्रीगण एवं अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिट राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।