CM भजनलाल ने की टाइगर सफारी का किया उद्घाटन, पर नहीं मिली हेरिटेज मेयर कुसुम यादव को एंट्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7 सितंबर को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी का उद्घाटन किया, जिससे वन्यजीव प्रेमियों को एक नया अनुभव मिला। इस सफारी का 8 किलोमीटर लंबा ट्रैक है और 252 रुपये की एंट्री फीस के साथ 45 मिनट तक इसका आनंद लिया जा सकेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7 सितंबर को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जयपुर हेरिटेज की नई मेयर कुसुम यादव और वन विभाग के कई कर्मचारियों की एंट्री नहीं हो पाई, लेकिन इस सफारी की शुरुआत ने वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक नई सौगात दी है।
ये भी पढ़ें- पेपर लीक स्कैंडल में भाई-बहन गिरफ्तार, 20 लाख की डील का चौंकाने वाला खुलासा
टाइगर सफारी के अलावा ये सफारी भी मौजूद
जयपुर में पहले से ही लेपर्ड, लॉयन और एलिफेंट सफारी मौजूद थीं, और अब टाइगर सफारी ने इस सूची में जगह बना ली है। टाइगर सफारी का ट्रैक 8 किलोमीटर लंबा बनाया गया है, और पर्यटक 45 मिनट तक इसका आनंद ले सकेंगे। सफारी की एंट्री फीस 252 रुपये रखी गई है, जिसमें जैविक उद्यान की 52 रुपये की प्रवेश शुल्क भी शामिल है।
सफारी में इस बाघिन को किया शामिल
इस सफारी की सबसे खास बात यह है कि इसमें पुणे से लाई गई बाघिन ‘भक्ति’ को शामिल किया गया है, जिसे टाइगर सफारी में छोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही, बाघ ‘गुलाब’ और बाघिन ‘चमेली’ को भी जल्द ही इस सफारी में रिलीज किया जाएगा। इन सभी बाघों के लिए 10 विशेष शेल्टर बनाए गए हैं।
पुराने कैंटरों का हो रहा इस्तेमाल
सफारी के लिए पहले से इस्तेमाल किए जा रहे कैंटर का ही उपयोग किया जाएगा क्योंकि नए वाहनों के लिए निकाले गए टेंडर में देरी हो रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब तक नए वाहन नहीं आते, तब तक पुराने कैंटरों का ही प्रयोग जारी रहेगा।
कुसुम यादव को चुना कार्यवाहक मेयर
इस बीच, जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर चुना गया है। पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर को रिश्वत मामले में निलंबित किया गया था, और अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही चल रही है। कुसुम यादव का कार्यकाल दो महीने का होगा, क्योंकि जयपुर हेरिटेज के नियमों के अनुसार, कार्यवाहक मेयर का चुनाव अधिकतम दो महीने के लिए ही हो सकता है। कुसुम यादव को इस चुनाव में बीजेपी का समर्थन मिला है, और वह पहले भी मेयर पद की प्रत्याशी रह चुकी हैं।