Jaipur news: मदन राठौड़ ने सालासर बालाजी धाम में की पूजा-अर्चना...दिया ये बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति में देश का युवा विश्वास जता रहा है।
भारतीय जानता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सालासर बालाजी धाम के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली और आगामी विधानसभा उपचुनाव में सातो सीटों पर भाजपा की विजय के लिए पूजा अर्चना की । इस अवसर पर मंदिर प्रशासन पदाधिकारियों ने मदन राठौड़ का तिलक निकालकर दुपट्टा पहनाया और विशेष पूजा कराई । पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का गर्म जोशी से स्वागत किया।
ये भी पढ़िए- Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट में इन्हें मिलेगी एंट्री, फर्जी टिकट वाले की यूं होगी पहचान
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति में देश का युवा विश्वास जता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश की आंतरिक और ब्राह्य सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया है, उसी प्रकार वैश्विक पटल पर भी राष्ट्र का मान बढ़ाया है। देश का युवा, महिला, किसान और गरीब हर वर्ग मोदी की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है जो राजस्थान में सुरक्षा और स्थिरता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
भाजपा देश के अन्य राजनीतिक दलों से अलग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पंच निष्ठाओं को मानते हुए कार्यकर्ता पार्टी की रीति और नीति पर विश्वास करता है। इन ही कार्यकर्ताओं की बदौलत आज भाजपा सुदृढ़ संगठन बन पाया है। भाजपा देश के अन्य राजनीतिक दलों से पूर्ण रूप से भिन्न है क्योंकि यहां पारदर्शी रूप से आतंरिक लोकतंत्र की कार्य पद्धती पर कार्य किया जाता है। भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को उपचुनावों के साथ संगठन चुनावों की भी जिम्मेदारी निभानी होगी। राठौड़ ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की सभी सातों सीटों पर जीत से जहां सरकार को ओर अधिक मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के उत्साह में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिलेगी