Jaisalmer News: आपसी विवाद में चले पत्थर, पत्थर लगने से युवती की हुई मौत
जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भील बस्ती में टीन सेट लगाने के दौरान हुई पत्थरबाजी से एक युवती की मौत हो गई. वहींअब मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आर्थिक सहायता और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग कर रहे हैं.
जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भील बस्ती में टीन सेट लगाने के दौरान हुई पत्थरबाजी से एक युवती की मौत हो गई. वहींअब मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आर्थिक सहायता और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी वो शव नहीं उठाएंगे.वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
दरअसल शनिवार शाम को भील बस्ती में आंधी तूफान के डर से प्रेम कुमार, उसकी मां और बहन चांदनी के साथ ही अन्य बहनें घर के ऊपर लगे टीन शेड को सही करने छत पर चढ़ी थीं. तभी मामूली विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों ने पत्थरबाजी कर दी. जिससे एक पत्थर चांदनी के कान के पास आ लगा और वो घायल हो गई. जिसके बाद परिजन उसे जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को जवाहरअस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपी बालाराम, जमनी, टोपनराम, इजना, मटली, भटिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वो शव नहीं उठाएंगे. वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आर्थिक सहायता व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है.