Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jalore News: नेत्रहीन मंसाराम को मिला शिक्षा मंत्री का साथ, मनचाही जगह किया स्थानांतरण

जालोर निवासी मंसाराम देवासी के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जालोर दौरा वरदान साबित हुआ. मंत्री दिलावर ने नेत्रहीन की मांग पर उसे तत्काल मनचाही जगह लगाने के आदेश जारी कर दिए.

Jalore News: नेत्रहीन मंसाराम को मिला शिक्षा मंत्री का साथ, मनचाही जगह किया स्थानांतरण

जालोर निवासी मंसाराम देवासी के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जालोर दौरा वरदान साबित हुआ. मंत्री दिलावर ने नेत्रहीन की मांग पर उसे तत्काल मनचाही जगह लगाने के आदेश जारी कर दिए.

दरअसल शिक्षा मंत्री दिलावर एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे थे. यह सर्किट हाउस में लोगों की समस्या सुनने के दौरान मंसाराम देवासी जो वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शरणार्थियों की डांडी, धनसा,पंचायत समिति, भीनमाल में तृतीय श्रेणी के अध्यापक पद पर कार्यरत है.

मंसारम जो कि आंखों से 100% नेत्रहीन है. इसका विद्यालय इसके गांव से 60 किलोमीटर दूर है. जिससे वहां आने जाने मे इसे  परेशानी होती है. इस पर मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल मौके पर ही मंसाराम का स्थानांतरण तुरंत इसके इलाके में स्थित ग्राम सेवड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामानाडी सेवड़ी पंचायत समिति मे करने के आदेश निदेशक प्राथमिक शिक्षा सीताराम जाट को दिए.

रिपोर्ट - टी आर परिहार