Rajasthan News: जाट लोक सेवक समिति की बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह पर चर्चा, 3 नवंबर को होगा आयोजन
सादुलशहर में जाट लोक सेवक समिति की बैठक में आगामी 3 नवंबर को आयोजित होने वाले जाट प्रतिभा सम्मान समारोह और दीपावली स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई।
सादुलशहर में जाट लोक सेवक समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष सुरेन्द्र भाखर की अध्यक्षता में बसंत वैली स्कूल में आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें विशेष रूप से आगामी 3 नवंबर को आयोजित होने वाले जाट प्रतिभा सम्मान समारोह और दीपावली स्नेह मिलन समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम की लुकाछिपी जारी! बारिश के बाद अब ठंड ने दी दस्तक
विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
समिति ने निर्णय लिया कि इस समारोह में कक्षा 10 में 80% और कक्षा 12 में (विज्ञान वर्ग में 80% और कला वर्ग में 75%) अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, स्नातक और स्नातकोत्तर में 70% अंक लाने वाले विद्यार्थियों, आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश लेने वाले छात्रों, राजकीय सेवा में नव नियुक्त कार्मिकों, राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
संकल्प पत्र भरवाने की आवश्यकता दिया बल
बैठक में भागीरथ डूडी ने प्रतिभाओं से आवेदन पत्र संग्रहण का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर भानु प्रताप तरड ने नए सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा, जबकि रमेश तरड ने सहभोज के आयोजन की योजना प्रस्तुत की। वरिष्ठ सदस्य तुलछा राम नैन ने जाट भवन निर्माण के लिए भूमि क्रय हेतु जाट समुदाय के सदस्यों के घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरवाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में कई सदस्य हुए शामिल
बैठक में उपस्थित सदस्यों में सुभाष तरड, जगदीश जाखड़, राधे भाखर, संजू झोरड़, कुलवीर सहारण, सुरेंद्र खोखर, दया राम कुलहरि, मनोहर सिहाग, शिवनारायण भादु, मोटा राम गोदारा, प्रवीण नोजल, सुरेंद्र झोरड़, राजेंद्र भाखर और महेंद्र सहारण शामिल थे।
यह बैठक जाट समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शिक्षा, खेल और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रतिभाओं को मान्यता देने के लिए समर्पित है। समारोह की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।