Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: हर-घर तिरंगा फहराने का संदेश, बीएसएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा

जोधपुर में विशेष रूप से सीमा सुरक्षा बल के एसटीसी प्रशिक्षण केंद्र से 1200 जवानों ने अपने हाथ में तिरंगा थाम कर जिस तरह घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया है।

Jodhpur News: हर-घर तिरंगा फहराने का संदेश, बीएसएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए हर घर तिरंगे के संदेश को साकार करने के लिए वैसे तो हिंदुस्तान भर मेंहर हर घर तिरंगा लग चुका है। कल स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में तिरंगे की आन, बान और शान को भावनात्मक रूप से जोड़ने के साथ शैक्षिक संस्थानों से लेकर सामाजिक संगठन और राष्ट्रीय स्मारकों से लेकर सभी राजकीय भवनों तक तिरंगे फहराने शुरू हो गए हैं, लेकिन जोधपुर में विशेष रूप से सीमा सुरक्षा बल के एसटीसी प्रशिक्षण केंद्र से 1200 जवानों ने अपने हाथ में तिरंगा थाम कर जिस तरह घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया है उससे सूर्य नगरी जोधपुर तिरंगामय हो गई है।

इसे भी पढ़िये - ‘बांग्लादेश को भारत का अभिन्न अंग बनाएंगे’, बीजेपी विधायक ने हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कही बड़ी बात

तिरंगा के रंग में रंगे बीएसएफ के जवान
बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के निर्देशन में जोधपुर के एसटीसी बीएसएफ ग्राउंड में बीएसएफ के जवान जिस उत्साह जोश और जुनून के साथ इस तिरंगा रैली में शामिल हुए उससे उनका जुनून देखने लायक था। चेहरे पर तेज लिए बीएसएफ के जवान जिस रूप में रेगिस्तान के जहाज ऊंट के ऊपर सवार होकर पहुंचे और बालसंबंद होते हुए मेहरानगढ़ किले तक सुहाने मौसम में पहुंचे हैं, उससे फिजा और खूबसूरत होती नजर आई।

बीएसएफ के डीआईजी एम ए जॉय ने एसटीसी के मुख्य गेट से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट- सुधीर पाल