Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

एक्टिंग मिली विरासत में, लेकिन करणवीर बोहरा निकले सबसे आगे

राजस्थान के जोधपुर के करणवीर बोहरा को सिनेमा की बारीकियां विरासत में मिलीं हैं। पिता फिल्ममेकर, दादा एक्टर-प्रॉड्यूसर थे। 12वीं तक पढ़ाई और फिर टेलीविजन की दुनिया में उन्होंने सीरियल जस्ट मोहब्बतें से कदम रखा। इसके बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, कसौटी जिंदगी के, दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?, कुबूल है और नागिन 2 जैसे मशहूर टीवी शो में भी नजर आए। 

एक्टिंग मिली विरासत में, लेकिन करणवीर बोहरा निकले सबसे आगे
Karanvir Bohra

पॉपुलर शो दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव? में विराज की भूमिका अदा करने वाले करणवीर बोहरा किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं। वो उन चुनिंदा कलाकारों में गिने जाते हैं, जो एक्टिंग को बारीकियां जानते हैं। वैसे तो करणवीर बोहरा को एक्टिंग की दुनिया विरासत में मिली थी। लेकिन अगर ये कहा जाए कि वो सबसे आगे निकल गए हैं। तो गलत नहीं होगा।

करणवीर बोहरा का बचपन

28 अगस्त 1982 को राजस्थान के जोधपुर में करणवीर बोहरा का जन्म हुआ। आपको बता दें, करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है। मारवाड़ी परिवार में जन्म लेने वाले एक्टर करणवीर को सिनेमा की बारीकियां विरासत में मिलीं हैं । एक्टर के पिता महेंद्र बोहरा फिल्ममेकर, दादा रामकुमार बोहरा भी एक्टर-प्रॉड्यूसर थे। करणवीर बोहरा प्रॉड्यूसर सुनील बोहरा रिश्ते में कजिन हैं। एक्टर की पढ़ाई के बारे में बात करे, तो उन्होंने 12वीं तक साइंस से पढ़ाई और ग्रैजुएशन कॉमर्स से किया है।

एक्टिंग का सफरनामा

करणवीर बोहरा की एक्टिंग के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 1990 की फिल्म तेजा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम की शुरुआत की थी। इसी के साथ ही उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में उन्होंने सीरियल जस्ट मोहब्बतें से कदम रखा। इसके बाद एक्टर सीआईडी और कई सीरियल्स में दिखाई दिए। वैसे इसी के साथ ही फेमस शो शरारत में ध्रुव का किरदार निभाकर वो लड़कियों में काफी फेमस जो गए थे।  उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, कसौटी जिंदगी के, दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?, कुबूल है और नागिन 2 जैसे मशहूर टीवी शो में भी नजर आए। जिसमे दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव? से उनके करियर को ऊंची उड़ान मिली और वो टॉप एक्टर में गिने जाने लगे।

रियलिटी शो में भी दिखा एक्टर का दमखम

करणवीर बोहरा कई सीरियल में एक्टिंग के साथ ही रियलिटी शो ।ए भी नजर आ चुके हैं। वो नच बलिए के सीजन 4, झलक दिखला जा के सीजन 6, फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी के सीजन 5 और बिग बॉस के सीजन 12 नजर आ चुके हैं। एक्टिंग से अलग एक्टर में इन शो में भी अपने टैलेंट की झलक दिखाई थी।

बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम

करणवीर बोहरा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए है। उन्होंने किस्मत कनेक्शन, लव यू सोनिए, मुंबई 125 केएम, पटेल की पंजाबी शादी और हमें तुमसे प्यार कितना के साथ कई और फिल्मों में काम किया है। इसके साथ वो वेब सीरीज द कैसिनो और भंवर में भी अपने एक्टिंग टैलेंट को दिखा चुके हैं।