Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भारत बंद कल, पुलिस प्रशासन ने प्रतिनिधि और व्यापारियों के साथ ली बैठक, जोधपुर पुलिस अलर्ट पर

सोशल मीडिया पर भीमसेना और बहुजन दलित सामाजिक संगठन द्वारा 21 अगस्त को पूर्ण भारत बंद का मैसेज वायरल हो रहा है. ऐसे में डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

भारत बंद कल, पुलिस प्रशासन ने प्रतिनिधि और व्यापारियों के साथ ली बैठक, जोधपुर पुलिस अलर्ट पर

जोधपुर  21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान को लेकर जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है. डीसीपी ईस्ट ने आज बंद का आह्वान करने वाले प्रतिनिधियों और व्यापारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान शांतिपूर्ण बंद की अपील की गई. बैठक में डीसीपी ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये भी पढ़िए- Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर और उदयपुर मामले में की कड़ी निन्दा, सख्त कार्रवाई की कही बात

दरअसल, सोशल मीडिया पर भीमसेना और बहुजन दलित सामाजिक संगठन द्वारा 21 अगस्त को पूर्ण भारत बंद का मैसेज वायरल हो रहा है. ऐसे में डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया। दोनों संगठनों से बातचीत कर शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की गयी.

व्यापारीयों को भारी नुकसान

इधर, व्यापारिक संगठनों का कहना है कि इस बंद के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी, इसलिए अचानक बंद होने से व्यापारियों को भारी नुकसान होगा. इस पर डीसीपी ईस्ट ने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कानून व्यवस्था का उल्लंघन हुआ तो पुलिस कार्रवाई करेगी. बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद का आश्वासन भी दिया.

क्या कहा डीसीपी ईस्ट ने ?

डीसीपी ईस्ट ने बताया कि प्रस्तावित बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाकर व्यापारिक संगठनों से अनुमति लेकर संचालन समिति बनाने को कहा गया है। साथ ही स्वयंसेवकों की भी नियुक्ति करें जो इस बंद में हिस्सा लेने वाले लोगों को नियंत्रित कर सकें. उन्होंने कहा कि यदि कोई उपरोक्त कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.