Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

‘लेडी सचिन तेंदुलकर’ मिताली राज ने दी इंडियन विमेंस टीम को जान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को लेडी सचिन कहा जाता है।उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।वो राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार से हैं। मिताली ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, उन्होंने पूर्णिमा राव, अंजुम चोपड़ा और अंजू जैन जैसे सितारों के साथ खेलना शुरू किया था।

‘लेडी सचिन तेंदुलकर’ मिताली राज ने दी इंडियन विमेंस टीम को जान
Mithali Raj

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों पर फिल्म बनाई जा चुकी है। लेकिन मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिर्फ मिलती राज के जीवन पर आधारित फिल्म ही देखने को मिली है। हालांकि ऐसा हो भी क्यों न, अगर ऐसा कहा जाए कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज जिस स्थान कर है, वहां उसे पहुंचाने का काफी क्रेडिट मिताली राज को जाता है। तो शायद ये गलत नहीं होगा। लेकिन राजस्थान में जन्मी मिताली राज का सफर कैसा रहा और शादी को लेकर उनका क्या मानना है। आइए जानते हैं…

लेडी सचिन के नाम से मशहूर हैं मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का जन्म 4 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। मिताली राइट हैंडेड अपर मिडिल ऑर्डर बैटर और एक राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर भी हैं। मिताली राज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लेडी सचिन कहा जाता है, क्योंकि वो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। फैंस जाहिर तौर पर मिताली को "भारतीय महिला क्रिकेट की लेडी तेंदुलकर" कहते हैं।

10 साल की उम्र से शुरू किया क्रिकेट

मिताली राज राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार से हैं। मिताली के पिता दोराई राज एक भारतीय वायु सेना में एक एयरमैन (वारंट ऑफिसर) थे, और माता लीला राज हैं। मिताली राज ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। मिताली ने अपने बड़े भाई के साथ अपने स्कूल के दिनों में क्रिकेट कोचिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद डोमेस्टिक कम्पीटीशन में रेलवे के लिए खेलते हुए वो आगे बढ़ी और पूर्णिमा राव, अंजुम चोपड़ा और अंजू जैन जैसे सितारों के साथ खेलना शुरू किया।

मिताली बनी लड़कियों के लिए प्रेरणा

मिताली राज ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों फॉर्मेट में लगी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में उन्होंने वन डे इंटरनेशनल में डेब्यू किया और नाबाद 114 रन बनाए। इसके बाद 2001-02 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में टेस्ट क्रिकेट में और  17 अगस्त 2002 को, 19 साल की उम्र में, अपने तीसरे टेस्ट में, उन्होंने करेन रोल्टन के 209 के विश्व के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मिताली राज के खास रिकॉर्ड

मिताली राज के नाम कई रिकॉर्ड है। जिसमे कुछ बेहद खास है। मिलती राज ने साल 2004 से 2022 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। साल 2017 में मिताली महिला वनडे में 5,500 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। वो वनडे और T20 में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पहली खिलाड़ी हैं। साल 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था, हालांकि टीम को नौ रन से हार मिली। साल 2017 में मिताली को ICC महिला ODI टीम ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था। 8 जून 2022 को मिलती में नेशनल टीम से सन्यास ले लिया।

शादी को लेकर क्या सोचना?

मिताली राज 41 साल की हो चुकी हैं। लेकिन दबाव में आकर वो शादी नहीं करना चाहती। मिताली का कहना है कि जब उन्हें उनके लायक, उन्हें समझने वाला पार्टनर मिलेगा, तब वो शादी कर लेंगी।