काका जैसे लोग समाज के अंदर, मानसिकता में कोई बदलाव नहीं- सांसद राहुल कस्वां
कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जब भारत रफ्तार संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने सांसद राहुल कस्वां से जब सवाल किया तो वो भावुक हो गए।
राजेंद्र राहुल कस्वां ने कहा कि काका जैसे लोग समाज के अंदर है। इनकी मानसिकता आज भी वही है। वो आज भी स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि लोग पढ़ लिख चुके हैं। लोग समझदार हो चुके हैं। पॉडकास्ट में राठौड़ के खिलाफ कस्वां ने कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटाने वालों में राजेंद्र राठौड़ ही थे। उन्होंने कभी मुझे कन्वेंसिंग तक में नहीं बुलाया था। उन्होंने कहा कि खुद के अहंकार के कारण वो हारे और हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया । उनको चुरू से हारने का डर था इसी लिए उन्होंने सीट बदली।
विडियो देखिये - Congress MP Rahul Kaswan का भारत रफ्तार के साथ धाकड़ पॉडकास्ट || Exclusive Podcast
उन्होंने कहा कि राठौड़ अपने आप को सबसे बड़ा लीडर समझते रहे हैं। जनता ने कांग्रेस का साथ दिया और जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है। कस्वां ने राठौड़ का नाम लिए बगैर कहा कि किसान के बेटे को आगे बढ़ता देखकर वे जलने लगे थे। किसान कौम का युवा आगे बढ रहा था तो उन्हें चिढ़ हो गई। वे कई बार खिलाफ में बयान दे चुके हैं।
बीजेपी के दिवंगत नेता भैरों सिंह शेखावत
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के दिवंगत नेता भैरों सिंह शेखावत के बारे में कहा की उनकी लीडरशिप का कोई जोड़ नहीं है। वो बड़े नेता थे और दूसरों को लीडर बनाना जानते थे। उन्होंने मेरे पिता को सरपंच से बड़ा नेता बनाया।
कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जब भारत रफ्तार संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने सांसद राहुल कस्वां से जब सवाल किया तो वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं तीन पीढ़ी से जनता से जुड़ा हुआ हूं। मेरा ये फैसला जनता से जुड़ा है, जनता के हित के लिए है इसलिए मैने ये फैसला किया है। किसी - किसी राजनेता के जीवन में ही ऐसा फैसला लेने का वक्त आता है , मेरी जिंदगी में भी आया और मैंने ये फ़ैसला लिया।
इसके अलावा सांसद राहुल कस्वां ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग अपने रिश्तों और राजनीति से जुड़े किस्सों पर भी बात की है।