Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai madhopur news: ‘हमारे बेटे को बचा लो....’, दिन बीते पर नहीं मिला मासूम तो पीड़ितों का साथ देने आगे आये मंत्री किरो

11 सितंबर को अपने घर से लापता हुए 12 साल के राहुल सिंह के परिजन मासूम की बरामदगी की मांग को लेकर आज मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के पास पहुंचे और डॉक्टर किरोड़ी से लापता मासूम की जल्द बरामदगी कराने की गुहार लगाई।

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर एक के रामलीला मैदान से 11 सितंबर को अपने घर से लापता हुए 12 साल के राहुल सिंह के परिजन मासूम की बरामदगी की मांग को लेकर आज मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के पास पहुंचे और डॉक्टर किरोड़ी से लापता मासूम की जल्द बरामदगी कराने की गुहार लगाई।

मंत्री ने मासूम की जल्द बरामदगी के दिए आदेश

इस दौरान मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित परिजनों को गंभीरतापूर्वक सुना और कोतवाली थानाधिकारी को फोन कर लापता मासूम को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए । परिजनों ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को बताया कि राहुल 11 सितंबर से लापता है और एफआईआर कराने के बाद भी पुलिस अभी तक इसको बरामद नहीं कर रही है, उसको लापता हुए चार दिन हो गये ।  

अधिकारियों को लगाई फटकार

इस पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कोतवाली थानाधिकारी को फोन कर फटकार लगाई और कहा कि आपको थाने में किस लिए लगा रखा है। जब चार दिन से एक बालक को बरामद नहीं कर सके। डॉक्टर किरोड़ी ने थानाधिकारी को जल्द से जल्द लापता बालक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही बालक की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया ।  पीड़ित परिजनों का कहना है कि राहुल 11 सितंबर से लापता है। उसको हर जगह तलाशा गया लेकिन चार दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाय । अपनी कोशिश नाकाम होने के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में राहुल सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 सोशल मीडिया पर भी परिजन लगा चुके गुहार

वहीं परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने गुमशुदा बालक को लेकर पोस्ट डाली हुई है। जिससे की उसका पता चल सके। परिजनों ने आज मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से लापता बालक को बरामद करवाने की गुहार लगाई है ।

रिपोर्ट- बजरंग सिंह