Kota News: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और हिंसा को लेकर लोगों में आक्रोश, हिंदू समाज ने रैली निकाल किया प्रदर्शन
सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर भारी संख्या में लोग कोटा के सी ए डी ग्राउंड में इकट्ठे हुए और वहां से रैली के रूप में सी ए डी सर्किल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर हिंदुओं की रक्षा की मांग की।
बांग्लादेश में हो रही अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा, हत्या और अत्याचार की घटनाओं के विरोध में राजस्थान के कोटा में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया।
इसे भी पढ़िये - Jaipur News: देश का कोना कोना आजादी के रंग में रंगा, सीएम भजनलाल ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया
सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर भारी संख्या में लोग कोटा के सी ए डी ग्राउंड में इकट्ठे हुए और वहां से रैली के रूप में सी ए डी सर्किल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर हिंदुओं की रक्षा की मांग की।
हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध
रैली में शामिल लोग बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले में विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर संत समाज ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय संत समाज ने जताया आक्रोश
मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय संत समाज के सम्भागीय अध्यक्ष दशरथ दास जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है। यह बहुत पीड़ा दायक है। पूरे विश्व समुदाय से अपील है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएं और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं। भारत में विपक्षी पार्टियों की खामोशी पर बोलते हुए दशरथ दास जी महाराज ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है 1947 से ही ऐसा होता आ रहा है। राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए हिंसा हत्या व अत्याचार होने पर भी चुप रहती हैं। ऐसी राजनीति ने ही भारत को पीछे धकेला है। हमारे देश में भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है तो इसमें सभी पार्टियों को मानवाधिकारों का हनन दिखाई देने लगता है। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर सभी दल खामोश है।
संयुक्त राष्ट्र से मामले में दखल देने की मांग
वहीं कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा, हत्या और अत्याचार असहनीय है। हिंदू हमेशा से ही विश्व कल्याण की भावना के साथ सबको साथ लेकर चला आया है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सहित पूरे विश्व से अपील है कि बांग्लादेश मामले में दखल दिया जाए और हिंदुओं के हितों की रक्षा की जाए।