कोटा में डाक्टरों ने निकाली संयुक्त संघर्ष महारैली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को...
कोटा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टरों ने संयुक्त संघर्ष महारैली का आयोजन किया।
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई महिला चिकित्सक की रेप व हत्या के मामले में कोटा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टरों ने संयुक्त संघर्ष महारैली का आयोजन किया।
ये भी पढ़िए- Kota News: वीरांगना के घर पहुंचा मुख्यमंत्री का संदेश, कोटावासियों से कहा आपके लिए बहुत ही गौरव की बात है कि...!
महा रैली कोटा के दादाबाड़ी से शुरू हुई जो सी ए डी सर्कल होते हुए लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय तक पहुंची। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक मांग पत्र सोपा गया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक शारदा ने बताया कि एक बेटी की जघन्य हत्या हुई है इससे पूरे देश के डॉक्टर में रोष व्याप्त है।
इस घटना को लेकर माननीय लोकसभा अध्यक्ष महोदय को मांग पत्र सोपा गया है जिसके तहत मांग की गई है कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, सीबीआई जांच में दोषी मिले लोगों को फांसी की सजा और रेजिडेंट डॉक्टरो की सुरक्षा निर्धारित की जाए, महिला डॉक्टरो के ड्यूटी आवर्स निर्धारित किए जाएं।
क्या है पूरा मामला
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद, पीड़िता के माता-पिता ने कहा है कि उनका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर से भरोसा उठ गया है। उनका कहना है कि पुलिस ने जिस तरह से मामले को संभाला, उसे देखकर उन्होंने अपना आत्मविश्वास खो दिया है. पिता ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कम से कम सीबीआई इस मामले में कोशिश तो कर रही है. उन्होंने अपनी बेटी की डायरी का एक पन्ना भी सीबीआई को सौंपा है, लेकिन उसके मजमून के बारे में बात करने से इनकार कर दिया है.
सबसे पहले अस्पताल से आया फोन
घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि कैसे उन्हें सबसे पहले अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी बीमार है. फिर बाद में उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचीं तो उन्हें अपनी बेटी का शव देखने नहीं दिया गया.बाद में जब उसे दिखाया गया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, हाथ टूटा हुआ था और आंखों व मुंह से खून बह रहा था.
मृतक की मां ने बताया कि पहले हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर फोन कट गया. इसके बाद जब मैंने फोन कर पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने मुझे अस्पताल आने को कहा. जब हमने दोबारा फोन किया तो (कॉल करने वाले ने) खुद को सहायक अधीक्षक बताया और कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. हमें ये कॉल रात 10:53 बजे मिली.