Kota news: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा…बड़ी संख्या में लोग समस्या लेकर पहुंचे, पढ़िए पूरी खबर
संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज कोटा स्थित कार्यालय में आमजन से भेंट कर उनके अभाव-अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह नगर व संसदीय क्षेत्र कोटा पहुंचें। ओम बिरला ने कोटा के शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। स्पीकर ओम बिरला ने संबंधित विभाग और अधिकारियों को समस्याओं को निराकरण के निर्देश दिए। हम आपको बता दें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जब भी कोटा प्रवास पर होते हैं तो कोटा स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करते हैं और आम जनता अभाव अभियोग सुनकर समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं।
ये भी पढ़िए- Kota news: दहेज की मांग पूरी करो…5 घंटे पहले पिता से कहा था- यहां से ले जाओ, एक क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पर लिखा
संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज कोटा स्थित कार्यालय में आमजन से भेंट कर उनके अभाव-अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कोटा-बून्दी के परिवारजनों से निरन्तर संवाद से मुझे क्षेत्र के विकास के साथ उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का मार्गदर्शन मिलता है।
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
आज कोटा स्थित कार्यालय पर स्पीकर ओम बिरला जनसुनवाई की, आमजन की समस्याओं को सुनकर तत्काल स्पीकर बिरला अधिकारियों को मौके पर ही दे दिया समाधान के निर्देश। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी से बड़ी संख्या में जनसुनवाई में पहुंचे लोग। आज कोटा-बूंदी में कई कार्यक्रम में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला.