Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: कोटा में गाड़ी के आगे अचानक कूदा लेपर्ड, ड्राइवर के कांपें हाथ-पैर, वीडियो हुआ वायरल

Kota News: कोटा निवासी व्यवसायी की कार के आगे अचानक जब पैंथर आ गया, तो उनके हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने अपनी कार को धीमा किया और फिर पैंथर का वीडियो भी बनाया। 

Kota News: राजस्थान के कोटा रावतभाटा रोड पर लंबे वक्त बाद लेपर्ड की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। सुनसान इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया है। एक व्यक्ति ने इसे अपने मोबाइल में कैद किया, जिसके बाद शहर में वीडियो सामने आया। दरअसल, कोटा के पार्ट्स व्यवसायी किसी काम से रावतभाटा गए थे। वापस लौटते समय घाटी से कुछ आगे उनकी कार के सामने पैंथर आ गया। फिर ड्राइवर व्यवसायी ने गाड़ी को धीमा किया, ताकि लेपर्ड हमलावर न हो। साथ ही वीडियो भी बनाया। 

कार में बैठकर बनाया वीडियो

कोटा निवासी व्यवसायी की कार के आगे अचानक जब पैंथर आ गया, तो उनके हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने अपनी कार को धीमा किया और फिर पैंथर का वीडियो भी बनाया। पैंथर आगे-आगे चल रहा था तो कार पीछे। काफी देर तक पैंथर का मूवमेंट सुनसान सड़क पर देखा गया। इसके बाद पैंथर रावतभाटा रोड पर घाटी के बीच झाड़ियां में जाकर छिप गया।

ये भी पढ़ें ‘कोटे में कोटा' मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, SC-ST के 'अमीर' लोग होंगे आरक्षण से बाहर!

कोटा के दादाबाड़ी नगर निवासी पार्ट्स व्यवसायी अपने काम के सिलसिले में रावत भाटा गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो रास्ते में सुनसान सड़क पर पैंथर टहलता हुआ नजर आया। यह देख  व्यवसायी ने अपनी कार को धीमा किया और वीडियो बनाया। पैंथर काफी देर तक चहल कदमी करता हुआ नजर आया।

साल 2022 में दिखा था लेपर्ड

ये वायरल वीडियो, जिस रूट का है। वो जंगल का इलाका है। ऐसे में वन्यजीव यहां पर नजर आते रहते हैं। हालांकि, लेपर्ड का मूवमेंट काफी समय बाद यहां नजर आया। मुकुंदरा रेंज में काफी लेपर्ड हैं, जो कई बार रावतभाटा रोड होते हुए रिहायशी इलाके में भी पहुंचे हैं। साल 2022 में महावीर नगर इलाके में लेपर्ड घुस गया था और लोगों पर हमला कर दिया था।

रिपोर्ट- सुधीर पाल