Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कोटा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाणा की हत्या मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी

राजस्थान के शहर कोटा के किशोरपुरा में 7 दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शहर सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाणा की हत्या हो गई थी। हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अब सेवा प्रमुख की हत्या मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है और 2 आरोपियों फैजान और जीशान को गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के शहर कोटा के किशोरपुरा में 7 दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शहर सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाणा की हत्या हो गई थी। हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अब सेवा प्रमुख की हत्या मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है और 2 आरोपियों फैजान और जीशान को गिरफ्तार किया गया है।

कैसे हुई थी हत्या?

कोटा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शहर सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाणा की हत्या उनके सीने पर मुक्का मारकर हुई थी। इस घटना के वायरल सीसीटीवी में इस हत्याकांड का पूरा खुलासा हुआ था। दरअसल, सत्यनारायण खटाणा को मुक्का लगने की वजह से ब्रेन हेमरेज हुआ था।

एक आरोपी अभी भी फरार

आपको बता दें, आरएसएस के संगठन सेवा भारती के सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाना की हत्या के एक हफ़्ते बाद पुलिस ने दो आरोपी जीशान और फ़ैज़ान को गिरफ़्तार तो कर लिया है, लेकिन आरोप है कि एक व्यक्ति जिसके कहने पर बाकी लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई की थी, वो फरार है। वो पीएफ़आई का सदस्य है और अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से दूर है। 

मंदिर का रास्ता रोकने से हुई थी हंगामे की शुरुआत

इस पूरे हंगामे की शुरुआत मंदिर का रास्ता रोकने को लेकर हुई थी, जिसके बाद वर्ग विशेष के लोगों ने आकर सत्यनारायण की पिटाई की थी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।