Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 'नरेश मीणा ने तोड़ा अहंकारी प्रशासन का घमंड', थप्पड़ कांड पर जनता की राय ! पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

देवली उनियारा उपचुनाव में हुई हिंसा और नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए भारत रफ्तार ने युवाओं से बात की। क्या नरेश मीणा को जनता का समर्थन प्राप्त है? जानें स्थानीय लोगों की राय। 

Rajasthan News: 'नरेश मीणा ने तोड़ा अहंकारी प्रशासन का घमंड',  थप्पड़ कांड पर जनता की राय ! पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

राजस्थान की सियासत में इन दिनों उपचुनावों से ज्यादा देवली उनियारा सीट पर हुए बवाल की चर्चा हो रही है। जहां वोटिंग के दिन हुई हिंसा की गूंज राजधानी जयपुर तक सुनाई दी। नरेश मीणा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल में बंद हैं। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे इतर, लगातार उनके समर्थक नरेश को रिहा करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में नरेश मीणा के बार में आज जनता क्या सोचती है ये हम आपको बताएंगे। दरअसल, भारत रफ्तार ने टोंक जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव समरावता में हुई हिंसा पर जब स्थानीयों से बात की तो बहुत कुछ सामने निकल आया। जिसके कुछ अंश आपके लिए लेकर आये हैं। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: समरावता हिंसा के बाद अकेले पड़े नरेश मीणा, 'पांच पांडवों' ने किया किनारा !

नरेश मीणा के बारे में क्या बोली जनता ?

नरेश मीणा के समर्थन में युवा के साथ दिखे। एक ने कहा कि नरेश मीणा ने जो थप्पड़ मारा है वो एसडीएम को नहीं बल्कि सरकार के अंहकार को मारा है। एसडीएम का जबरदस्ती वोट डलवाना, कलेक्टर का मौके पर न आना सबसे बड़ी गलती है। सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।  वहीं, अन्य ने कहा, नरेश मीणा ने जो किया वो बिल्कुल ठीक किया। जब प्रशासन आम आदमी की सुनेगा नहीं  तो आम लोग भला क्या करेंगे। साथ ही नरेश मीणा को कई बार कॉल करने वाले कलेक्टर सौम्या झां के बयान पर लोग बोले, पूरे जिले की एक विधानसभा सीट में चुनाव हो रहा था। जनता की समस्या को दूर करने प्रशासन को आना ही पड़ेगा। अगर वह फिर भी नहीं आते हैं तो ये अहंकार के अलावा और कुछ नहीं है। इस पूरे मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल रही है। 

'राजस्थान का युवा नरेश मीणा के साथ'

जब लोगों से समरावती में हिंसा-आगजनी पर सवाल पूछा गया तो कहा कि कोई भी आम जनता अपने घरों और वाहनों में आग क्यों लगायेगी। इसकी न्यायिक जांच होना चाहिए। प्रशासन बिल्कुल ईमानदार नहीं है। हमारी सुनवाई नहीं होती है। प्रशासन केवल पॉवर वाले लोगों का है। साथ ही उन्होंने कहा कि रविंद्र भाटी ने नरेश मीणा का समर्थन किया है क्योंकि वह सही हैं। वहीं, कई लोग नरेश मीणा को थप्पड़ कांड के बाद गिरफ्तार न करने सवाल उठाते नजर आये। कहा, अगर पुलिस को कार्रवाई करनी थी तो पूरे दिन कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। पुलिस-प्रशासन ने इसकी योजना बहुत पहले से बना रखी थी। कुलमिलाकर राजस्थान का युवा नरेश मीणा की गिरफ्तारी और प्रशासन के रवैये से बिल्कुल नाराज नजर आया। बहरहाल, ये जनता की राय है। खैर इस मामले में आगे क्या कुछ होता है वो देखना दिलचस्प होगा।