Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती पर बोलीं Diya Kumari, शहर को टॉप-3 स्वच्छ शहर में लाने जिम्मेदारी हमारी!

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस खास मौके पर कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था, जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर के संस्थापक और उनके पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती के मौक़े पर स्टेचू सर्किल पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद थी।

दिया कुमारी ने क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस खास मौके पर कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था, जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है।

ये भी पढ़ें Jaipur News: विपक्ष का हल्ला बोल, सरकार की मनमानी! जिलों के गठन पर विशेष सत्र की मांग, पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक में

दिया कुमारी बोलीं स्वत्छता की जिम्मेदारी नागरिकों की भी

आगे दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम जयपुर की विकास तो संजोने का काम करें। दिया कुमारी ने जोर दकर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों की भी है। इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आवाह्न किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किये जाये।

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी