जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती पर बोलीं Diya Kumari, शहर को टॉप-3 स्वच्छ शहर में लाने जिम्मेदारी हमारी!
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस खास मौके पर कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था, जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर के संस्थापक और उनके पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती के मौक़े पर स्टेचू सर्किल पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद थी।
दिया कुमारी ने क्या कहा?
महाराजा सवाई जय सिंह जी (द्वितीय) को उनके दूरदर्शी शासन, खगोल विज्ञान, वास्तुकला और नगर नियोजन में उनकी गहरी रुचि के लिए याद किया जाता है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 3, 2024
अपने शासनकाल के दौरान, उन्होंने 1727 में जयपुर शहर की स्थापना की और जयपुर, दिल्ली, उज्जैन, मथुरा और वाराणसी में प्रसिद्ध 'जंतर मंतर'… pic.twitter.com/qsQyCFmggJ
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस खास मौके पर कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था, जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है।
दिया कुमारी बोलीं स्वत्छता की जिम्मेदारी नागरिकों की भी
आगे दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम जयपुर की विकास तो संजोने का काम करें। दिया कुमारी ने जोर दकर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों की भी है। इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आवाह्न किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किये जाये।
रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी