पाकिस्तानी युवक ने प्यार में पड़कर सरहद की पार, पाक ने नहीं दिखाई वापसी को लेकर दिलचस्पी...
प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान में बॉर्डर के पास एक गांव में आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
प्यार में हदें पार करने की बात तो हमने सुनी थी, लेकिन एक पाकिस्तानी युवक प्यार में पड़कर सीमा पार कर भारत में घुस आया। घटना राजस्थान के बाड़मेर की है, जहां बीएसएफ और पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवक को पकड़ा है। प्यार में सीमा पार कर भारत में घुसने के बाद अब जो परेशानी खड़ी हो गई है, वह यह है कि पाकिस्तान अपने नागरिक को वापस नहीं ले रहा है।
ये भी पढ़िए- राईकाबाग में भव्य अन्नकूट महोत्सव, बाबा रामदेव को अर्पित छप्पन भोग, भाई दूज पर उमड़ा जनसैलाब
युवक को पकड़े हुए करीब 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान अभी तक उसे स्वीकार करने को राजी नहीं हुआ है। पाकिस्तान के इनकार के कारण युवक अभी भी पुलिस की हिरासत में है और पुलिसकर्मी 24 घंटे उसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं।
डर के कारण पार किया सीमा
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी युवक 24 अगस्त की रात को नवतला बाखासर इलाके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया। इसके बाद वह सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर झाड्डा गांव पहुंच गया। इस दौरान सुबह उसे भूख लगी तो उसने ग्रामीणों से खाना मांगा और जब उसने थारपारकर शहर जाने वाली बस के बारे में पूछा तो ग्रामीणों को शक हुआ।
प्रेमिका से मिलने पहुंचा पाकिस्तान के बॉर्डर पर
पूछताछ में उसने बताया कि 24 अगस्त की रात को वह अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान में बॉर्डर के पास एक गांव में आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसका पता प्रेमिका के परिजनों को चल गया। डर के मारे युवक रात के अंधेरे में बॉर्डर की तरफ भाग गया। इस दौरान बीएसएफ की कड़ी गश्त के बावजूद वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया और बॉर्डर से कई किलोमीटर दूर ग्रामीणों के बीच पहुंच गया।
पुलिस के लिए बड़ी परेशानी स्टाफ
ऐसे में युवक को बाड़मेर जिले के बाखासर थाने में पुलिस निगरानी में रखा गया है, लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी स्टाफ की कमी है। ऊपर से इस युवक पर 24 घंटे नजर रखने के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ रहा है। ऐसे में यह युवक पुलिस के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है।