Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan में उपचुनाव की सरगर्मी तेज,CM भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, प्रत्याशियों पर लगी मुहर !

राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक हुई। 

Rajasthan में उपचुनाव की सरगर्मी तेज,CM भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, प्रत्याशियों पर लगी मुहर !

राजस्थान में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जल्द ही राज्य में उपचुनाव होंगे। जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत स्थानीय पार्टियों ने गुणा-भाग करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जयपुर में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। जहां सात सीटों पर तीन नामों पर चर्चा हुई। वहीं,दिल्ली में भी शीर्ष नेतृत्व के साथ राजस्थान उपचुनाव को लेकर बैठक की गई। ऐसे में चर्चाएं तेज होने लगी है कि इन 7 सीटों पर बीजेपी किसको प्रत्याशी बनाएगी। 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को दिया 'सुप्रीम' दिवाली तोहफा !, खिल उठे चेहरे

सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली

राजस्थान उपचुनाव के लिए बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। पार्टी में शीर्ष नेताओं के साथ लगातर बैठके जी रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौर और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी चीफ को कोर कमेटी की रिपोर्ट सौंपी गई। वहीं, उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं हालांकि इसपर शीर्ष कमान की मुहर लगना बाकी है। 

बीजेपी के जीत हासिल करना चुनौती 

बता दे, जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है,वहां अकेले चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। जबकि आरएलपी, बीएपी और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे है। पांच सीटें विधायकों के सांसद बनने से रिक्त हुईं जबकि सलूंबर सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन से तो  रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के देहांत के चलते खाली हुई। ध्यान देने वाली बात है ये चुनाव ऐसे मौके पर हो रहे हैं,जब राजस्थान की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है, 7 सीटों पर चुनाव जीतना बीजेपी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहना वाला है।