Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: खतरे में नरेश मीणा का सियासी भविष्य, पुलिस ने कसता शिकंजा और.... !

राजस्थान उपचुनाव के बाद तनाव जारी, समरावता हिंसा में शामिल नरेश मीणा पर बढ़ता कानूनी शिकंजा, किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व शागिर्द से किया किनारा, देवली उणियारा चुनाव परिणाम और राजनीतिक उथल-पुथल पर विशेष रिपोर्ट।

Rajasthan News: खतरे में नरेश मीणा का सियासी भविष्य, पुलिस ने कसता शिकंजा और.... !

राजस्थान में उपचुनाव भले खत्म हो गए हो लेकिन इसके बाद भी सियासी पारा लगातार हाई है। इस सीट पर हुए बवाल की गूंज देश के हर कोने तक सुनाई दी थी। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं। साथ ही उन पर अब पुलिस का शिकंजा भी कसता जा रहा है वह 28 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। 13 नवंबर की रात टोंक जिले के अंदर पड़ने वाले समरावता गांव में जिस तरह की हिंसा हुई। उसे हर किसी ने देखा। सैकड़ों बाइक जला दी गई। ग्रामीणों के साथ  बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। ऐसे में पुलिस अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है। नरेश मीणा का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि किरोड़ी लाल मीणा ने उन पर एक बार फिर बड़ा बयान दे डाला। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: उपचुनाव जीत से चमके भजनलाल शर्मा के सितारे,किरोड़ीलाल मीणा की छुट्टी ? समझें गणित

नरेश मीणा पर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा?

नरेश मीणा को किरोड़ी लाल मीणा का शागिर्द माना जाता था।‌ समरावता गांव में हुई हिंसा के बाद ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सबसे पहले नेता किरोड़ी लाल मीणा थे। उन्होंने जनता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था इसी बीच एक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने नरेश मीणा पर बयान देते हुए कहा था कि नरेश मीणा भले हमें और सचिन पायलट को अपना गुरु मानता हो लेकिन वह हमारी नहीं मानता। हम हमेशा उसे शांत रहने की सलाह देते हैं लेकिन उसने इसे कभी नहीं माना।

नरेश मीणा पर कसता कानूनी शिकंजा

कानून की पकड़ में आने के बाद आप नरेश मीणा पर लगातार शिकंजा बढ़ता जा रहा है। वहीं, न्यायिक हिरासत आने वाले दिनों में भी बढ़ सकती है बारा जिले की पुलिस भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है और नरेश मीणा के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक रिकार्ड भी कंगाल रही है। बता दें, 2023 में नरेश मीणा के खिलाफ विशिष्ट समाज के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और प्रशासन को परेशान करने का आरोप लगा था। नरेश मीणा भले जेल में बंद हो लेकिन उनकी रिहाई के लिए प्रदेश भर के कई जिलों में मार्च और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। खैर देखना होगा कि उनकी रिहाई कब तक होती है। वही चुनावी नतीजे की बात करें तो देवली उनियारा सीट पर वह 60000 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था देवली उनियारा सीट से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने जीत हासिल की थी।