Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: हिंदू गरीब बहन की शादी में मुस्लिम भाई ने भरा भात, सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी शादी

Churu News: राजस्थान के चूरू की स्थानीय बाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बिन मां बाप की गरीब बेटी दीपा का भात भरा व आशीर्वाद दिया।

Churu News: देश में कई खबरें ऐसी सामने आती है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर सवाल उठते हैं। लेकिन कई बार ऐसी खबर भी सुनने को मिलती है जो ताजी हवा की तरह ही मन को सादगी से भर देती है। राजस्थान के चुरू में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने हिंदू परिवार की बिन मां-बाप की बेटी की शादी में भात भरके एक अनूठी मिसाल पेश की है। 

कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने दिया बिन मां बाप की बेटी को आशीर्वाद

राजस्थान के चूरू की स्थानीय बाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बिन मां बाप की गरीब बेटी दीपा का भात भरा व आशीर्वाद दिया। मेहतर समाज एकता अधिकार मंच चूरू के संयोजक राकेश पंवार ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती की बीन मां बाप की बेटी दीपा जो कि अपने ताऊजी और ताई जी के यहां बचपन से रहती आ रही है क्योंकि बचपन में ही उनके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी थी और बचपन से लेकर आज तक अपने ताऊजी के यहां रह रही थी।

ये भी पढ़े Rajasthan By-Election: नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर आर-पार ! विपक्ष का सरकार से सवाल, पढ़ें रिपोर्ट

पूरे रीति रिवाज़ के साथ कराया विवाह

जानकारी के मुताबिक, दीपा की शादी की बात चल रही थी। तो गरीब परिवार की होने की वजह से उसके ताऊजी पप्पू राम ने निवर्तमान मनोनीत पार्षद अशोक पंवार के समक्ष अपनी समस्या को रखा, तो अशोक ने वादा किया कि बहन दीपा की शादी हम बड़े ही धूमधाम से करेंगे और यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया के सामने रखी। जिसके बाद मंडेलिया ने तुरंत प्रभाव से अपने प्रतिनिधि को बहन दीपा के घर भेजा और भात के रूप में नगद राशि उपहार स्वरूप दी। साथ ही पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जिस प्रकार भात में चुनरी साड़ीया सूट व उपहार स्वरूप होते हैं वह सब भात का सामान बेटी को दिए। चुनरी उढाकर अन्य घरेलू सामान प्रदान किया तो इतना प्यार और सम्मान पाकर बहन दीपा के आंखों से आंसू छलक पड़े। वहाँ उपस्थित लोगों ने दीपा को रोते देखा तो उनकी भी रुलाई फूट पड़ी। 

इन लोगों ने दिया आशीर्वाद 

मिसाल बने इस शादी समारोह के अवसर पर वाल्मीकि समाज प्रमुख हड़मान चंदेलिया, प्रीत चांवरिया, संदीप चांवरिया, अभिषेक पंवार, आकाश चंदेलिया, अरुण हटवाल, राजेन्द्र पंवार, किशन हटवाल, शान्तिलाल चंदेलिया, मुनालाल चांवरिया, विनय चांवरिया, रोहित जेदिया, राजा, नवीन पंडित सहित काफी लोग मौजूद थे। सभी ने पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के इस कार्य की प्रशंसा की।

रिपोर्ट - कौशल शर्मा