Rajasthan News: राहुल गांधी ने किया राजघराने का अपमान ! डिप्टी CM दीया कुमारी का पलटवार, बोलीं- बिन जानकारी...
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत के पूर्व राजपरिवारों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है। जानें पूरा मामला।
खबर राजस्थान से है। जहां एक तरफ उपचुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस सामने है, अब डिप्टी सीएम दीया कुमारी का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के पूर्व राजपरिवारो को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने यह सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर्ट ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। वहीं उनके इस बयान के बाद जुबानी जंग भी तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- टोंक दौरे पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिया बड़ा बयान...कांग्रेस के विधायकों ने की प्रशंसा, जानें क्या है पूरा मामला
राहुल गांधी पर दीया कुमारी का हमला
बीते दिनों, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर बात करते हुए कहा था कि ईस्ट कंपनियों ने देश के राजाओं नवाबों के साथ साझेदारी कर देश अपने कब्जे में किया था। ठीक उसी तरह आज केंद्र सरकार का एकाधिकारियों के साथ संबंध हैं। इसी मसले पर डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को घेरा और उन पर राजपरिवारों को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने क्या कुछ कहा आप ट्वीट में देख सकते हैं-
I strongly condemn Mr RahulGandhi’s attempt to malign the erstwhile royal families of India in an editorial today.
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 6, 2024
The dream of integrated India was only possible because of the utmost sacrifice of the erstwhile royal families of India.
Baseless allegations made on the basis… pic.twitter.com/7uy23Q6I1w
'बिना जानकारी न लगाएं आरोप'
दीया कुमारी ने लिखा कि मैं राहुल गांधी द्वारा भारत के पूर्व राज परिवारों को बदनाम करने की कोशिश की कड़ी निंदा करती हूं। आजाद भारत का सपना देश के पूर्व राजपरिवारों के बलिदान के कारण संभव हो पाया है। इतिहास से तथ्यों की आधी अधूरी जानकारी के साथ लगाए गए यह निराधार आरोप पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा दिया कुमारी के इस बयान पर कांग्रेस नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं।