उदयपुर और बांसवाड़ा में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 23 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा में इनकम टैक्स विभाग ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े 23 ठिकानों पर छापेमारी की। गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई में अवैध सामान परिवहन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिलों में इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की। उदयपुर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक टीकम सिंह राव के 17 ठिकानों सहित कुल 23 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
ये भी पढ़ें - सुजानगढ़: सीवरेज परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप, पार्षदों ने खोला मोर्चा
बता दें कि कार्रवाई सुबह 5 बजे से शुरू हुई, जिसमें उदयपुर के गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक के विभिन्न कार्यालयों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह फर्म अवैध सामान परिवहन के मामलों में संलिप्त बताई जा रही है। छापेमारी राजस्थान आईटी विभाग की महानिदेशक रेणु अमिताभ के निर्देश पर हुई। विभाग को विभिन्न ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिले हैं।
बांसवाड़ा में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के ठिकानों पर छापा
बांसवाड़ा में भी इनकम टैक्स विभाग की टीम ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के आवास और ऑफिस पर छापेमारी की। टीम ने सागवाड़िया गांव स्थित निवास और शहर के कॉमर्शियल कॉलोनी तथा शिव कॉलोनी में स्थित ऑफिस पर जांच की। इस दौरान इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई।
अवैध परिवहन का मामला
सूत्रों के अनुसार, अवैध परिवहन की जानकारी मुखबिर से मिलने के बाद विभाग ने शिकायत का सत्यापन कराया और छापेमारी को अंजाम दिया। पूरे राज्य में कुल 23 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें उदयपुर में 16, बांसवाड़ा में 3, गुजरात में 2 और मुंबई में एक ठिकाने शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच जारी है। हालांकि, अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रांसपोर्ट कंपनी राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाएं देती है।