Kota Suicide: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम
Kota News: कोटा में एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवारवालों ने किसी भी तरह के तनाव या लड़ाई-झगड़े से इंकार किया है।
कोटा। राजस्थान के कोटा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मामला कोटा के गुमानपुरा थानाक्षेत्र का है। जहां पुलिस को युवक के सुसाइड करने की जानकारी दी गई थी, वहीं परिजनों ने किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े और तनाव की बातों से इन्कार कर दिया। परिवारवालों का कहना है इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
सब्जी बेंचता था मृतक युवक
मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम राकेश रॉय है। जो गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का रहने वाला था। वह सब्जी बेचने का काम करता था और अपनी मां के साथ रहता था। परिवारवालों का कहना है,उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वहीं बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई।
किराए के मकान में रहता था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक बीते दिन मां के साथ सब्जी का ठेला लगाने गया था। वह मां को किसी बहाने से ठेले की देखरेख के लिए छोड़ आया और घर पर आकर फांसी लगा ली। जब देर रात मां घर पहुंची तो अंदर से कुंडी बंद थी। दरवाजा खटखटाया पर कुंडी नहीं खुली। इसके बाद पड़ोसी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गेट खोला तो आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी। युवक की शादी नहीं हुई थी। पुलिस का कहना है,शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। परिवारवालों की शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- किडनैपर से लिपट कर रोया मासूम, आरोपी के भी निकले आंसू और छलका दर्द