Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: धौलपुर में आकाशीय बिजली का तांडव, पीड़ितों ने मुआवजे की मांग

Dholpur News: धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड के पास दो गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से दो हादसे हुए। एक घर आधा ध्वस्त हो गया, जबकि 13 भेड़-बकरियाँ मर गईं। दोनों घटनाएं बसेड़ी उपखंड क्षेत्र में हुईं।

Dholpur News: धौलपुर में आकाशीय बिजली का तांडव, पीड़ितों ने  मुआवजे की मांग

धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड के पास के दो गांवों में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 2 हादसे हो गए। दोनों घटनाएं बसेड़ी उपखंड क्षेत्र में हुईं। पहली घटना बौरेली गांव में एक मकान पर बिजली गिरने से हुई, जिसमें मकान का आधा हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जबकि दूसरी घटना में 13 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- Banswara News: बांसवाड़ा, डूंगरपुर में सिंचाई और पेयजल की समस्या होगी खत्म, जानिए क्या हो गया बड़ा बदलाव

आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना 

जानकारी के अनुसार,भीकम पुत्र रविंद्र सिंह ठाकुर के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के बाहर का लगभग 40 फीट लंबा छज्जा गिर गया और बरामदे की करीब 20 पट्टियां टूट गईं। इस दौरान। बरामदे में रखी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। नीलू परमार और अन्य लोगों ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले ही लोग बरामदे से उठकर इधर-उधर हो गए थे, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया। पीड़ित विक्रम को सांत्वना देने के साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। 

आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना 

दूसरी घटना बौरेली ग्राम पंचायत के खैमरी गांव में घटी,जहां खेतों में चरने गईं भेड़-बकरियों के झुंड पर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ। स्थानीयों ने बताया कि पशुपालक फौजी पुत्र पप्पू कुशवाहा अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए खेत में गया हुआ था। बारिश के दौरान सभी भेड़-बकरियां एक पेड़ के नीचे इकठ्ठा हो गईं, जबकि फौजी खुद एक अन्य पेड़ के नीचे खड़ा था। अचानक बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी सभी 13 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही युवक दूसरे पेड़ के नीचे खड़ा था नहीं तो वह भी हादसे का शिकार हो जाता है। शिवाजी और अन्य लोगों ने पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। बोरौली के सरपंच बंटू परमार ने बताया कि पीड़ितों को सरकार से मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।