Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: : समरावता कांड: गुरु-शिष्य के बीच तकरार ! किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा पर दिया बड़ा बयान

समरावता हिंसा पर पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की कड़ी आलोचना की है, जबकि प्रशासन ने नरेश मीणा की देर से गिरफ्तारी का कारण बताया है। जानिए पूरी खबर और दोनों पक्षों के बयान।

Rajasthan News: : समरावता कांड: गुरु-शिष्य के बीच तकरार !  किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा पर दिया बड़ा बयान

खबर राजस्थान से है। जहां देवली उनियारा सीट पर हुए बवाल के बाद अब प्रदेश का सियासी पारा गर्माता जा रहा है। पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद समारवता गांव के लोगों से मिलने पहुंचे थे और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। साथ ही उन्होंने घटना की न्यायिक जांच कराने का भरोसा भी दिया था। इसी बीच किरोड़ीलाल मीणा का एक और बयान सामने आया है, जहां वह नरेश मीणा की इस कदम से नाराज दिखे। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: समरावता हिंसा के बाद अकेले पड़े नरेश मीणा, 'पांच पांडवों' ने किया किनारा !

नरेश मीणा पर क्या बोले किरोड़ीलाल मीणा

दरअसल, लोगों को संबोधित करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि ग्रामीणों के साथ गलत हुआ है। वह निर्दोष है। जो अपनी गाड़ी लेकर आयेगा,भले वह उसे खुद क्यों जलाएगा। इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस की गाड़ी किसने जलाई इसपर भी जांच होनी चाहिए। वहीं, कभी किरोड़ीलाल मीणा का शागिर्द माने जाने वाले नरेश मीणा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा, मैंने हमेशा दूसरों के लिए लड़ाई लड़ी है कभी अपने लिये नहीं लड़ा। कभी भी जनता के प्यार-विश्वास का दुरुपयोग नहीं किया। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं जनआंदोलन-परामर्थ के लिए लड़ा हूं। 

नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर प्रशासन का बयान

 वहीं, सबके मन में एक सवाल है जब नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी का थप्पड़ मारा था तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। इस पर कलेक्टर सौम्या झां ने कहा था जिस वक्त ये घटना हुआ बूथ पर मतदान जारी था। ऐसे में प्रत्याशी को गिफ्तार करनी की प्रक्रिया से प्रशासन बचता है। क्योंकि उस दिन प्रसार-प्रचार करने का उनका पूरा हक होता है। हम नरेश मीणा से उनका ये अधिकार नहीं छीनना चाहते थे। हमे जानकारी मिली थी, उनके साथ जो लोग धरने पर बैठे वह बाहर से आये। कहा की घटना को प्री प्लांड तरीके से अंजाम दिया गया है। उनकी प्लानिंग थी की प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई हो और वह हमला करें। हमने धैर्य रखते हुए पोलिंग पार्टियों के बूथ रवाना होने का इंतजार किया और शाम को थप्पड़ कांड पर कार्रवाई करने का फैसला लिया। बहरहाल, पुलिस प्रशासन ये बयान कई लोगों के गले से नीचे उतरा रहा है। खैर इस बारे में आपकी की क्या राय है।