Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रामस्वरूप कोली का आरोप: पार्टी नेताओं ने मुझे हराया, बोले- नेताओं ने संजना जाटव को कन्यादान में वोट दिलवाए

Jaipur News: लोकसभा चुनाव में हार के बाद रामस्वरूप कोली ने भारत रफ्तार  पर खुल कर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पार्टी के नेताओं ने हराया है. 

रामस्वरूप कोली का आरोप: पार्टी नेताओं ने मुझे हराया, बोले- नेताओं ने संजना जाटव को कन्यादान में वोट दिलवाए

लोकसभा चुनाव में भाजपा को राजस्थान में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. 25 से 11 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि 2014 और 2019 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. भरतपुर सीट पर बीजेपी से चुनाव लड़े रामस्वरूप कोली ने हार के बाद भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठनंदानी के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने संजना जाटव को कन्यादान में वोट दिलवाए है. उन्होंने अपनी हार के लिए भरतपुर के विधायकों और पूर्व सांसद बहादुर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. 

उन्होंने आगे बताया कि भरतपुर में बीजेपी हार की वजह अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ने भी है. जिस वजह से चुनाव के गुर्जर समाज नाराज हो गया. रामस्वरूप ने हार वजह पूछने पर कहा कि मुझे अपने ही संगठन के लोगों ने हरवाया है. मैंने तो हार के कारणों पर जो हमारी समीक्षा बैठक हुई थी उसमें सब बता दिया और लिखकर भी दिया है.  रामस्वरूप कोली ने आगे  कहा कि बहादुर सिंह कोली ने खुलकर मेरा विरोध किया. मेरे खिलाफ काम किया. पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली ने संजना जाटव को कन्यादान दिया है. बहादुर सिंह कोली ने संजना जाटव को जितवाने में मदद की. 

मेरे पास सबूत भी है- रामस्वरूप

बीजेपी नेता रामस्वरूप करौली ने पूर्व सांसद बहादुर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहादुर सिंह ने लोगों से यह कहकर उसको जिताया कि कन्यादान करना है और कन्यादान के रूप में वोट दिया है. उसने सब लोगों को बोला है, मेरे पास लोगों के फोन भी आए हैं, रिकॉर्डिंग भी है. मैंने संगठन को भी बताया है.

सचिन पायलट और विश्नेंद्र सिंह का साथ ना आना भी एक वजह

रामस्वरूप ने सचिन पायलट से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सचिन पायलट की वजह से भी भरतपुर में बीजेपी को खासा नुकसान झेलना पड़ा. संजना जाटव सचिन पायलट की प्रत्याशी थी. जिस वजह से उन्होंने जिले में खूब प्रचार किया. जिसका फायदा संजना जाटव को मिला.

उन्होने आगे कहा कि अगर बीजेपी विश्वेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल कर लेती. तो चुनाव भाजपा को इसका फायदा जरूर मिलता.  मुझे लोग कहते थे की चर्चा चल चल रही है, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हुआ. हमारे नेता भी ऐसा नहीं चाहते थे कि वे शामिल हों. जाट आरक्षण पर विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर सरकार के प्रयास पर संतोष जताते हुए बयान दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर स्टेटमेंट दिया था. उससे भाजपा कार्यकर्ताओं को लगा था कि अब फायदा होगा. 

गुर्जर समाज का बीजेपी से नराज होना बड़ी वजह

गुर्जर समाज के नराज होने के सवाल पर रामस्वरूप ने कहा कि गुर्जरों में क्या था कि वे हमारे क्षेत्र में अवैध खनन करते हैं. अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया, बाद में वो बंद हो गया लेकिन उससे नुकसान हुआ.अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को हमने चुनाव तक रुकवा दिया. इसके बावजूद नुकसान हुआ. मुख्यमंत्री और जवाहर सिंह बेढ़म ने प्रयास किया. अवैध खनन में चुनाव तक पकड़ बंद हो गई लेकिन जो मशीनें पहले पकड़ी थीं, उससे लोगों के बीच नाराजगी बढ़ी. जवाहर सिंह बेढ़म ने अपने नगर क्षेत्र में प्रयास किया यह अलग बात है कि हम वहां से भी हार गए. गुर्जर वोटों के लिए बेढ़म ने बयाना, वैर, डीग, नगर, कामां में सब जगह प्रयास किए.

बीजेपी विधायकों पर लगाए गंभीर आरोप

रामस्वरूप ने भाजपा विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बयाना से विधायक रितु बानावत और ऋषि बंसल ने मेरा खुलकर विरोध किया है, जबकि मैंने उनको जो इज्जत दी है वह कोई दे नहीं सकता. पता नहीं उनके मन में क्या था कि रितु और उनके पति ने खुलकर विरोध किया. मुख्यमंत्रीजी रोज मुझसे पूछते कि आज आप कहां-कहां गए और आपके साथ कौन-कौन था. मैंने समीक्षा बैठक में भी कहा था कि चुनाव के वक्त हमारे जो 22 मंडल अध्यक्ष बदले हैं और जिले की कार्यकारिणी बदली है. वे मंडल की एबीसीडी तक नहीं जानते. आनन-फानन में जिले की कार्यकारिणी में बदलाव किए, न जाने किसके दबाव में किया. रामस्वरूप ने ​कामां विधायक नोक्षम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं विधायक नोक्षम को फोन करता था. तो उसने चुनावों में कभी फोन ही नहीं उठाया. वे कभी फोन नहीं उठाती थी.

दिल्ली जाकर हाईकमान से शिकायत करूंगा- रामस्वरूप

रामस्वरूप ने भारत रफ्तार में इंटव्यू के दौरान कहा कि वो दिल्ली जाकर हाईकामन से शिकायत करेंगे. वो पार्टी के आला नेता अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उनको बताएंगे कि कैसे पार्टी के नेताओं ने उन्हें हरा दिया. जिस दिन सीएम ने भरतपुर में रोड शो किया. उसके बाद नेताओं ने रूपरेखा तैयार की कैसे सीट को हरवाया जाए. 

रामस्वरूप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमारी भरतपुर की सीट जिताने के लिए बहुत प्रयास किया. सबको साथ लेने का प्रयास किया. हर समाज के विकास के लिए भरतपुर के विकास के लिए योजनाएं बनाईं. भरतपुर की सीट हारे, उसका सीएम को बड़ा आघात पहुंचा है कि मैं भरतपुर के लिए क्या सपने सोच रहा था? मुझे तो दुख है लेकिन मुख्यमंत्री जी को उससे ज्यादा दुख है. उसमें हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, क्योंकि कार्यकर्ताओं का बड़ा मन था.

जिलाध्यक्ष सीएम भजनलाल के खिलाफ है- रामस्वरूप 

भरतपुर के जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज पर हमला बोलते हुए कोली ने कहा- मुझे अपने ही संगठन के लोगों ने हरवाया है. भरतपुर जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज आज तक न तो मेरी गाड़ी में बैठा है ना उसने मुझे अपनी गाड़ी में बैठाया. मनोज भारद्वाज केवल हमारे मुख्यमंत्री का विरोध करने वाले हैं. उनके विरोध की वजह से सब हुआ. वो चुनावों में कहीं नहीं गया. उसने कोई काम नहीं किया. मुख्यमंत्री को हटाने के उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को सब रिपोर्ट भेज दी है कि कैसे हम चुनाव हारे.